UP T20 2023 KR vs LF Live Updates: उत्तर प्रदेश में खेले जा रहे यूपी टी20 लीग 2023 में सोमवार को काशी रुद्रा और लखनऊ फाल्कन्स के बीच मैच खेला गया। मैच का आयोजन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ।
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी काशी रूद्रा ने 10 विकेट खोकर 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम ने आसानी से मैच जीत लिया। लखनऊ ने 19.2 ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 125 रन बनाए।
काशी रुद्र ने दो गेम खेले हैं और एक जीता है, और वर्तमान में तीसरे स्थान पर है। लखनऊ फाल्कन्स दूसरे स्थान पर है, जिसने तीन मैच खेले हैं और दो जीते हैं।
काशी रुद्रस ने आखिरी बार मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स से खेला था, जहां काशी रुद्रस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। काशी रूद्रस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए के शर्मा ने सर्वाधिक (47) और पी यादव ने 37 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी के अंत में आठ विकेट खोकर 171 रन बना लिए।
जब कानपुर सुपरस्टार्स बल्लेबाजी करने आए तो आर राजपाल ने सबसे ज्यादा (35) रन बनाए, उनके बाद ए यादव (33) रहे। वे 141 रन पर ऑलआउट हो गए और इस तरह 30 रन से मैच हार गए। ए बिहारी-राय और डी यादव को तीन-तीन विकेट मिले, बी यादव को दो विकेट मिले और एम शरीम को एक विकेट मिला।
ऐसा रहा लखनऊ फाल्कन्स का सफर
दूसरी ओर, लखनऊ फाल्कन्स का टूर्नामेंट अच्छा चल रहा है और उसने तीन मैचों में दो जीत और एक हार हासिल की है। उन्होंने लायंस पर जीत के साथ अपनी प्रतियोगिता शुरू की। अपने दूसरे गेम में, वे नोएडा सुपर किंग्स से आठ विकेट से हार गए। हालाँकि, उन्होंने कानपुर पर दो विकेट से जीत के साथ वापसी की।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
काशी रुद्र: करन शर्मा, शिवम मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडे, अरनव बलियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत सिंहवाल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशेम, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।
लखनऊ फाल्कन्स:प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जयसवाल, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौड़, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज।
Edited By