---विज्ञापन---

UP T20 2023 KR vs GL: गोरखपुर लायंस को 31 रन से हराया काशी रुद्राज ने; काम आए शर्मा और प्रिंस के अर्द्धशतक

UP T20 2023 KR vs GL Live Updates: कानपुर के ग्रीन पार्क में उत्तर प्रदेश टी20 लीग के 13वें मैच में मंगलवार को काशी रुद्राज (Kashi Rudra) ने गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) को 31 रन से मात दे दी। टीम को प्रिंस और के शर्मा के अर्द्धशतक ने बहुत फायदा दिलाया। ऐसे रहे मैच के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 6, 2023 13:13
Share :
UP T20 2023 KR vs GL Live Updates

UP T20 2023 KR vs GL Live Updates: कानपुर के ग्रीन पार्क में उत्तर प्रदेश टी20 लीग के 13वें मैच में मंगलवार को काशी रुद्राज (Kashi Rudra) ने गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) को 31 रन से मात दे दी। टीम को प्रिंस और के शर्मा के अर्द्धशतक ने बहुत फायदा दिलाया।

ऐसे रहे मैच के बड़े अपडेट्स

---विज्ञापन---
  • काशी रुद्राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 4 विकेट के नुकसान पर टीम ने 20 ओवर की पारी में कुल 178 रन का स्कोर बनाया। इसमें के शर्मा ने 39 गेंद पर 63 रन की शानदार पारी खेली, वहीं 42 गेद पर 59 रन का योगदान देते हुए प्रिंस नॉट आउट रहे।
  • इसके बाद मुकाबला करने के लिए गोरखपुर लायंस की टीम पिच पर उतरी तो शुरुआत बेहद धीमी रही। एक के बाद एक टीम को धड़ाधड़ विकेट गंवाने पड़े। आखिर 7 विकेट के नुकसान के साथ गोरखपुर लायंस की टीम सिर्फ 147 रन ही जुटा पाई।
  • हालांकि गोरखपुर लायंस की तरफ से सिद्धार्थ की पारी सराहनीय रही। उन्होंने 27 गेंद खेलते हुए कुल 41 रन का योगदान टीम के स्कोर में डाला।

ये था दोनों टीमों का पहले का हिसाब-किताब

उधर, इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ अपने मैच में काशी रुद्राज को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें करण शर्मा की 31 रन की शानदार पारी थी। गेंदबाजी में अटल बिहारी राय ने 3 विकेट लिए.

गोरखपुर लायंस को अपने आखिरी मैच में कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। सिद्धार्थ यादव के 82 रन और अभिषेक गोस्वामी के तेज 41 रन ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया, जबकि गेंदबाजी विभाग में अब्दुल रहमान ने 3 विकेट लेकर प्रभावित किया।

---विज्ञापन---

Kashi Rudra vs Gorakhpur Lions pitch report: कैसी है पिच?

इस सीज़न में अब तक चार से पांच से अधिक खेलों के लिए उपयोग की जाने वाली पिचों के साथ, स्ट्रिप धीमी होने लगी है और स्पिनरों को मदद मिल रही है। हालाँकि, पहली पारी का औसत स्कोर 165 से ऊपर है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि बल्लेबाजों को पर्याप्त समर्थन मिलेगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

काशी रुद्र: करन शर्मा, शिवम मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडे, अरनव बलियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत सिंहवाल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशेम, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।

गोरखपुर लायंस: ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमान पांडे, अंकित राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 05, 2023 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें