---विज्ञापन---

W W W: द हंड्रेड के पहले ही मैच में हुआ कमाल, क्रिस जॉर्डन ने यॉर्कर से मचाई तबाही, देखें Hat-trick का वीडियो

The Hundred 2023: इंग्लैंड में 1 अगस्त से 100 बॉल टूर्नामेंट द हंड्रेड का आगाज हो गया है। इस लीग के पहले ही मुकाबले में कमाल हुआ है। पहले मैच में पिछले बार की चैंपियन ट्रेंट रॉकेट्स ने सदर्न ब्रेव को 6 रनों से हरा दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मुकाबले […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 3, 2023 22:45
Share :
The Hundred 2023 Chris Jordan
The Hundred 2023 Chris Jordan

The Hundred 2023: इंग्लैंड में 1 अगस्त से 100 बॉल टूर्नामेंट द हंड्रेड का आगाज हो गया है। इस लीग के पहले ही मुकाबले में कमाल हुआ है। पहले मैच में पिछले बार की चैंपियन ट्रेंट रॉकेट्स ने सदर्न ब्रेव को 6 रनों से हरा दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मुकाबले में सदर्न ब्रेव ने हैट्रिक ली इसके बाद भी वह हार गई।

सदर्न के लिए तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने मुकाबले में आखिरी की गेंदों में कमाल दिखाया। उन्होंने पहले सैम हैन को रन आउट किया फिर अगली 2 गेंद पर 2 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करके शानदार यॉर्कर गेंदबाजी का नजारा पेश किया।

---विज्ञापन---

दरअसल, द हंड्रेड में पहला मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेला गया, जिसमें ट्रेंट रॉकेट ने पहले खेलते हुए 100 बॉल पर 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे, इसके जवाब में सदर्न ब्रेव 99 गेंद खेल पाई और 127 रनों पर आलआउट हो गई। ट्रेंट रॉकेट्स की जीत के हीरो सैम हैन (63 रन) रहे।

यहां क्लिक कर देखें सदर्न ब्रेवड की हैट्रिक का वीडियो….

सदर्न ब्रेव टीम ने ऐसे पूरी की हैट्रिक

दरसल, ट्रेंट रॉकेट्स पहले बैटिंग कर रही थी। टीम ने 95 गेंद खेलकर 126 रन बना लिए थे। अब यहां से 5 गेंदों का खेल होना बाकी थी। सदर्न के लिए आखिरी की 5 बॉल डालने के लिए क्रिस जॉर्डन आए थे। उन्होंने 96वीं बॉल पर सैम हैन के हाथों छक्का खाया। फिर अगली ही गेंद पर उन्हें रन आउट कर दिया।

जॉर्डन ने आखिर के 2 बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

सैम हैन को रन आउट करने के बाद 98वीं बॉल पर इमाद वसीम को क्लीन बोल्ड कर दिया।
अब 2 बॉल बची थीं। 99वीं गेंद पर जॉर्डन ने कमाल की यॉर्कर डाली और मैथ्यू कॉर्टर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह वह पर्सनल हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन टीम के लिए हैट्रिक पूरी कर दी और ट्रेंट रॉकेट्स की टीम को 133 रनों पर रोक दिया। जॉर्डन ने 20 बॉल डालकर 18 रन दिए और 3 शिकार किया।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 02, 2023 01:21 PM
संबंधित खबरें