Tamim iqbal: हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी। जिसमें बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल का नाम नहीं था। दरअसल कई बार तमीम इकबाल के संन्यास की खबरे उड़ चुकी है। भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में भी तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं थे।
अपने संन्यास को लेकर तमीम इकबाल ने कहा था कि वह बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ बात करने के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर फैसला करेंगे, क्योंकि उनकी पिछली बैठक अचानक समाप्त हो गई थी क्योंकि बीसीबी प्रमुख आगामी आम चुनाव के लिए अपने अभियान में व्यस्त थे।
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से की रिक्वेस्ट
कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद अब तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनरोध किया है कि उनका नाम भी बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जाए। साल 2023 में तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 13 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। जिसमें एक टेस्ट मैच शामिल है। तमीम ने वनडे विश्व कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी।
अब तमीम इकबाल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ-साथ मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे में भी शामिल नहीं हुए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि तमीम ने कहा कि उसकी अपनी योजना है और इसलिए उसने हमसे उसे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट कोहली की वापसी से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, Playing 11 से बाहर हो सकता है बड़ा खिलाड़ी
Tamim Iqbal has requested exclusion from the upcoming central contract, confirmed by BCB Cricket Operations Chairman Jalal Younus. 📄🖋️ #TamimIqbal #BCB #Cricket pic.twitter.com/lPxweP0Bj4
— Syed Sami (@oddsami) December 24, 2023
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलेंगे तमीम
तमीम इकबाल की तरफ से एक महीने पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलेंगे। 19 जनवरी 2024 से बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। अब इस टी20 लीग में तमीम इकबाल खेलते हुए दिखाई देंगे।
अब बांग्लादेश क्रिकेट खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को 31 दिसंबर तक आखिरी रूप दे सकती है। उससे पहले तमीम इकबाल का नाम बोर्ड के अध्यक्ष के पास भेजा गया है, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड तमीम का नाम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करते है या नहीं।