Sri Lankan cricketer: श्रीलंका के एक पूर्व क्रिकेटर को बोर्ड से बड़ा झटका लगा है। मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंसे इस क्रिकेटर की विदेश यात्रा पर कोर्ट ने रोक लगा दिया है। क्रिकेटर पर 2020 में हुई लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसकी अभी जांच चल रही है। ऐसे में वह फिलहाल विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे।
सचित्र सेनानायके पर लगाई रोक
दरअसल, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन पर मैच फिक्सिंग का मामला लंबित होने की वजह से तीन महीने तक विदेश यात्रा करने पर रोक लगा दी है। जब तक वह आरोप मुक्त नहीं हो जाते तब तक वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। क्योंकि उनके मैच फिक्सिंग वाले मामले की फिलहाल जांच चल रही है।
बता दें कि 2020 में हुई श्रीलंका प्रीमियर लीग में सचित्र पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसके बाद यह पूरा मामला कोर्ट पहुंच गया था। खास बात यह है कि सचित्र श्रीलंका की नेशनल टीम के लिए भी तीनों फॉर्मेंट में खेल चुके हैं।
ऐसा है सचित्र का करियर
सचित्र सेनानायके ने श्रीलंका के लिए 49 वनडे मैचों में 53 विकेट झटके हैं, जबकि 24 टी-20 मैचों में उन्होंने 25 विकेट निकाले हैं। इसके अलावा उन्होंने एक ही टेस्ट मैचा खेला है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जबकि 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
ये भी देखें: ODI WC 2023 से पहले The Hundred में Joe Root का तूफान, ठोके 12 गेंद पर 52 Runs, दावा पक्का