---विज्ञापन---

ऐसा रहेगा कोलंबो में मौसम का हाल, क्या हो पाएगा श्रीलंका और बांगलादेश का मैच

Sri Lanka vs Bangladesh: एशिया कप में आज सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन दोनों टीमों के बीच मैच से पहले सबकी नजरें कोलंबो के मौसम पर भी टिकी हैं। क्योंकि अब तक श्रीलंका में मौमस ऐसा रहा है, जहां ज्यादातर मैचों में बारिश ने खलल डाला है। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Sep 9, 2023 12:29
Share :
asia cup
sri lanka vs bangladesh asia cup

Sri Lanka vs Bangladesh: एशिया कप में आज सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन दोनों टीमों के बीच मैच से पहले सबकी नजरें कोलंबो के मौसम पर भी टिकी हैं। क्योंकि अब तक श्रीलंका में मौमस ऐसा रहा है, जहां ज्यादातर मैचों में बारिश ने खलल डाला है। ऐसे में आज के मैच से पहले मौसम को लेकर भी दोनों टीमों के फैंस मौसम की जानकारी भी ले रहे हैं।

ऐसा रहेगा मौसम

बता दें कि फिलहाल कोलंबो में शुक्रवार की शाम से तो बारिश नहीं हुई है। ऐसे में आज भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास किया है। फिलहाल मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है। जिससे मैच के समय से शुरू होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि बीच-बीच में सूरज जरूर लुका झुपी का खेल खेल रहा है। क्योंकि मौसम विभाग का कहना है कि शाम तक बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर शाम के वक्त बारिश आती है तो फिर मैच में रुकावट आ सकती है। ऐसे में इस मु्काबले में भी बारिश के खलल डालने की संभावना है।

---विज्ञापन---

रिजर्व डे नहीं रहेगा

खास बात यह है कि अगर मैच बारिश की भेट चढ़ता है तो फिर यह मुकाबला भी रद्द होगा और दोनों टीमों को एक-एक नंबर से ही संतुष्ट करना पड़ेगा। क्योंकि मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह एशिया कप का पहला मुकाबला होगा। ऐसे में फैंस को भी इस मैच का इंतजार है।

बता दें कि यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा। क्योंकि बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी है। ऐसे में अगर बांग्लादेश यह मुकाबला श्रीलंका से हारता है या फिर मुकाबला रद्द होने की स्थिति बनती है तो फिर बांग्लादेश का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो सकता है। लेकिन अगर मुकाबले में बांग्लादेश को जीत मिलती है तो वह टूर्नामेंट में उम्मीदों पर टिकी रहेगी।

---विज्ञापन---

ये भी देखें: Asia Cup में Ind-Pak मैच पर विवाद, Team India के खिलाफ भड़की बगावत, आयोजकों पर उठे सवाल

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Sep 09, 2023 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें