नई दिल्ली: श्रीलंका ने शुक्रवार को विश्व कप क्वालिफायर के लिए टीम का ऐलान किया। जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम से दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज बाहर हो गए हैं। मैथ्यूज को इस साल की शुरुआत में दो साल बाद श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे से पहले वनडे टीम में वापस बुलाया गया था। हालांकि, उनकी वापसी के बाद से उन्होंने 18, 0 और 12 के स्कोर बनाए हैं। पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था।
मैथ्यूज ने 221 मैचों में 41.01 के औसत से बनाए हैं 5865 रन
उस मैच के लिए मैथ्यूज के रिप्लेसमेंट सादीरा समरविक्रमा ने 44 रनों की तेज पारी खेली, जिसके बाद हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने अपना स्थान बरकरार रखा, हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। मैथ्यूज ने 221 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने 41.01 के औसत से 5865 रन जड़े हैं। जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं।
📢 Sri Lanka announces 15-member squad for the ICC World Cup Qualifiers! 🏏🇱🇰 #ReadyRoar #RoadToWorldCup 🏆🌍 pic.twitter.com/kgWGPCNRVd
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 9, 2023
---विज्ञापन---
दिमुथ करुणारत्ने भी शामिल
टीम में दिमुथ करुणारत्ने को भी शामिल किया गया है। उन्होंने एकदिवसीय टीम में वापसी पर बैक-टू-बैक अर्धशतक जमाए। बल्लेबाजी में कप्तान दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा और समरविक्रमा शामिल हैं। चामिका करुणारत्ने, शनाका और वानिन्दु हसरंगा ने ऑलराउंडर्स के स्लॉट को पूरा किया। स्पिन विभाग में हसरंगा के साथ महेश थीक्षणा और लेगस्पिनर दुशान हेमंथा भी शामिल हैं।
मथीशा पथिराना ने बनाई जगह
हेमंथा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हसरंगा की जगह डेब्यू किया था। युवा खिलाड़ी मथीशा पथिराना ने भी टीम में जगह बनाई है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में आईपीएल में अपनी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की स्लिंगिंग यॉर्कर के साथ धूम मचा दी थी। श्रीलंका अपने क्वालीफाइंग अभियान की शुरुआत 19 जून को बुलावायो में यूएई के खिलाफ करेगा, इससे पहले वे तीन अभ्यास मैच खेलेंगे।
श्रीलंका टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, सादीरा समरविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दुशान हेमंथा, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, मतीशा पथिराना, महेश ठीकशाना