Laura Wolvaardt New Captain: साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिला है। टीम ने स्टार बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। 24 साल की ये क्रिकेटर अगले 2 महीने तक टीम की कमान संभालेगी। उन्हें पाकिस्तान दौरे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का अंतरिम कप्तान चुना गया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वोल्वार्ट की कप्तानी की समीक्षा होगी। जिसके आधार पर भविष्य को लेकर उनके नाम पर विचार किया जाएगा। पिछले हफ्ते पूर्व कप्तान सूने लूस अपने पद से हट गई थीं। लिहाजा बोर्ड ने उनकी जगह नए कप्तान की नियुक्ति की है।
CAPTAINCY ANNOUNCEMENT 🚨
Laura Wolvaardt has been appointed as the interim #ProteasWomen captain for the upcoming tours against Pakistan and New Zealand 🫡
---विज्ञापन---The position will be reviewed after the NZ inbound tour 👍#AlwaysRising #BePartOfIt pic.twitter.com/Yj0rTmgdJQ
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) August 24, 2023
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका टीम
दरअसल, साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 1 सितंबर से पाकिस्तान का दौरा करना है, जहां उसे 3 टी20 मैचों की सीरीज के साथ 3 वनडे मैच भी खेलना है। पाकिस्तान दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इन दोनों सीरीज में लॉरा वोल्वार्ट को अपनी कप्तानी वाली क्वालिटी दिखाने का पूरा मौका होगा।
Sune Luus has stepped down from the South Africa captaincy ahead of their white-ball tour of Pakistan, while Chloe Tryon will not travel having requested a leave of absence.
Laura Wolvaardt is expected to take over as captain for the tour 🇿🇦
👉 https://t.co/1bLFYVERAO pic.twitter.com/gDahIyqjiR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 18, 2023
लॉरा वोल्वार्ट ने जाहिर की खुशी
कप्तान बनाए जाने पर लॉरा वोल्वार्ट ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा अगली 2 सीरीज के लिए कप्तान का पद मिलना बड़ा सम्मान है। कुछ सालों तक इस टीम से खेलने के बाद मुझे हमेशा कप्तानी की इच्छा रही है। मैं हमेशा से ही नेतृत्व की भूमिका अदा करना चाहती थी। बतौर कप्तान मुझे एक क्रिकेट के रूप में और फील्ड पर एक कप्तान के रूप में सोचने में हेल्प मिलेगी।
अभी यह सच नहीं लगता
लॉरा वोल्वार्ट बेहद खुश हैं। उन्हें यकीन नहीं है कि वह कप्तान नियुक्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह अभी सच नहीं लगता, लेकिन जब मैं पाकिस्तान में टीम के साथ मिलूंगी तो यह सब और ज्यादा वास्तविक लगेगा। मैं सिर्फ बैटिंग में नहीं बल्कि दूसरे तरीके से भी योगदान देने में सक्षम होने के लिए उत्हासित हूं।
कौन हैं लॉरा वोल्वार्ट
लॉरा वोल्वार्ट का जन्म कैप टाउन में हुआ था। 24 साल की इस बल्लेबाज ने कम समय में ही नेशनल स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने टीम के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला, जिसमें 32 रन बनाए। वह 80 वनडे में 3193 रन बनाए हैं। 53 टी20 में उन्होंने 1079 रन बनाए हैं।