---विज्ञापन---

सौरव गांगुली ने शोएब अख्तर को दिया जवाब, ‘दादा’ ने बंद कर दी ‘रावलपिंडी’ एक्सप्रेस की बोलती

Sourav Ganguly: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को हाल ही में रिटायरमेंट को लेकर सलाह दी थी। अख्तर का कहना था कि विराट को विश्वकप 2023 के बाद संन्यास ले लेना चाहिए। अब इसी मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शोएब […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 19, 2023 10:55
Share :
cricket news
Sourav Ganguly replied to Shoaib Akhtar

Sourav Ganguly: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को हाल ही में रिटायरमेंट को लेकर सलाह दी थी। अख्तर का कहना था कि विराट को विश्वकप 2023 के बाद संन्यास ले लेना चाहिए। अब इसी मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शोएब अख्तर को जवाब दिया है।

जब तक खेलना चाहे खेंले

शोएब अख्तर के बयान को लेकर जब सौरव गांगुली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली को जब तक खेलना है वह खेंले। क्योंकि वह प्रदर्शन करता हैं तो ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता। इसलिए विराट कोहली को जिस भी फॉर्मेंट में खेलना है वह खेलता रहे।

---विज्ञापन---

चार नंबर पर कई बल्लेबाज

इसके अलावा सौरव गांगुली ने टीम इंडिया में चार नंबर पर बल्लेबाज के चयन को लेकर भी बयान दिया। गांगुली ने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर 2023 के विश्वकप में नहीं भी होते हैं तो भी कोई परेशानी की बात नहीं है। क्योंकि टीम इंडिया में चार नंबर पल बल्लेबाजी करने के लिए कई विकल्प हैं, जो इस नंबर पर आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। गांगुली ने हाल ही में शानदार डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा का समर्थन भी किया है। उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा भी इस नंबर पर अच्छे बल्लेबाज हो सकते हैं।

सौरव गांगुली ने कहा कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मेरी सोच अलग है, मैं इसे अलग ढंग से देखता हूं। टीम में कई बल्लेबाज है। क्योंकि यह एक बेहतरीन टीम है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है। यशस्वी ने कहा कि वह जायसवाल को भी ऊपर क्रम में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

अख्तर ने दी विराट को दी थी रिटायरमेंट की सलाह

दरअसल, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर ने 2023 वनडे विश्वकप के बाद विराट कोहली को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी थी। अख्तर का कहना था कि वह विराट कोहली को अगले 6 साल तक क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन वह अब वनडे की जगह टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करें। जहां वह शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। उनके इसी बयान पर सौरव गांगुली ने जवाब दिया था।

बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर के 15 साल पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

ये भी देखें: Rohit Sharma-Virat Kohli की हुई तुलना,क्यों Dhoni की कप्तानी में जीती India, Shoaib Akhtar का खुलासा

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Aug 19, 2023 10:55 AM
संबंधित खबरें