---विज्ञापन---

IND vs NZ: शुभमन गिल का शतक पूरा होते ही झूम उठा हैदराबाद, इस अंदाज में मनाया जश्न, देखें Video

IND vs NZ: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए जोरदार शतक लगाया। गिल ने लगातार दूसरा वनडे शतक पूरा किया। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। शतक के साथ ही उनके वनडे में 1000 रन भी पूरे हो […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 18, 2023 21:41
Share :
Shubman Gill celebrates century in New Zealand
Shubman Gill celebrates century in New Zealand

IND vs NZ: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए जोरदार शतक लगाया। गिल ने लगातार दूसरा वनडे शतक पूरा किया। शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। शतक के साथ ही उनके वनडे में 1000 रन भी पूरे हो गए हैं। गिल ने शतक लगाने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया।

जनता का अभिवादन किया

शुभमन गिल ने शतक बनाने के बाद जनता का अभिवादन किया। उन्होंने 99 से 100 पर पहुंचते हीं जश्न मनाया, इस दौरान हैदराबाद के क्रिकेट ग्राउंड में भी जश्न भर गया। सभी दर्शकों ने खड़े होकर शुभमन गिल के शतक का जश्न मनाया। वहीं गिल ने भी झुककर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs NZ: Out or not Out…पांड्या के साथ हो गई चीटिंग! विकेट पर मचा बवाल, देखें

https://twitter.com/MurariKumawat07/status/1615654908371537920?s=20&t=0DAMut7CqM8V4zFftjdNLw

---विज्ञापन---

गिल ने बनाए 1000 रन

वहीं इस शतक के साथ ही शुभमन गिल ने अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। खास बात यह है कि भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 वनडे रन करने के मामले में अब वह नंबर वन पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था, लेकिन गिल ने अब विराट को पीछे छोड़ दिया है।

बता दें कि टीम इंडिया पहले ही वनडे में अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल शुभमन गिल और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बैटिंग कर रहे हैं। हार्दिक और शुभमन टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। जबकि गिल अपने 150 रन पूरे करने की तरफ बढ़ रहे हैं।

और पढ़िए –IND vs NZ: विकेटकीपर की गलती से आउट होते-होते बचे शुभमन गिल, Video में देखिए पूरी चालाकी

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jan 18, 2023 04:30 PM
संबंधित खबरें