Sarfaraz Khan : क्रिकेट में अकसर कहा जाता है कि अगर नेशनल टीम के दरवाजे आपके लिए नहीं खुल रहे हैं, तो अपने दमदार प्रदर्शन से उन दरवाजों को तोड़ देना चाहिए। यह कहावत सरफराज खान के लिए पूरी तरह से फिट बैठती है। दरअसल पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद सरफराज खान को आखिरकार सीनियर टेस्ट टीम से बुलावा आ गया। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान ने न्यूज 24 से बात करते हुए कई अहम जानकारी दी। चलिए आपको भी बताते हैं सरफराज खान के वो अनसुने किस्से, जिसे शायद ही आपने कभी सुने होंगे।
सारी मेहनत का श्रेय पिता को जाता है
सरफराज खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा '' स्कूल क्रिकेट में मैने काफी रन बनाए थे। उसके बावजूद उन्हें मुंबई की रणजी टीम में नहीं चुना गया था। जिसके बाद उन्होंने यूपी टीम का रूख किया लेकिन वहां भी कामयाबी हाथ नहीं लगी। फिर यूपी से निराशा लेकर वह वापस मुंबई लौट आए थे। सरफराज खान अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने पिता को देते हैं, सरफराज ने कहा ''स्ट्रगल के समय पिता ने काफी मेहनत की थी अगर वह नहीं होते तो पता नहीं हमारा क्या होता।'' इसके बाद सरफराज ने कहा ''जब हम 6 साल के थे तब से ही पिता उन्हें क्रिकेट की बारीकियों के गुण सिखाते रहे हैं। अगर मेरी बल्लेबाजी तकनीक में कोई कमी होती थीं, तो अब्बू मुशीर की बल्लेबाजी देखने को कहते थे, क्योंकि हम दोनों की बल्लेबाजी काफी मिलती जुलती हैं।''
ये भी पढ़े- सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, शिखर धवन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड पर खतरा
बचपन में फाइनेंशियल कंडीशन काफी खराब थी
सरफराज खान ने कहा ''बचपन में घर की फाइनेंशियल कंडीशन काफी खराब थी। हम सब एक छोटे से घर में रहा करते थे। पिता पेशे से कोच थे, जिन्होंने हम पर काफी मेहनत की ताकि हम अपने जीवन में कुछ बन सकें। लेकिन ऊपर वाले की रहमत से और पिता की मेहनत के सहारे हम काफी बेहतर हैं। छोटा भाई भी क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहा है और मेरे बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। अभी हम जहां हैं वहां सब काफी खुश हैं। सरफराज खान ने कहा कि अब्बू हमेशा मुझे और मुशीर को मोटिवेशन देते रहते हैं।''
ये भी पढ़े- IND vs ENG: ‘इनकी कुंडली में राहु बैठा है क्या? केएल राहुल को लेकर बोले आकाश चोपड़ा
फर्स्ट क्लास में सरफराज खान का शानदार रिकॉर्ड
सरफराज खान के फर्स्ट क्लास के आंकड़ो की बात करें, तो उन्होंने कुल 45 मैच खेले हैं। जिसमें सरफराज खान ने कुल 3912 रन बनाए हैं। इस दौरान सरफराज खान का औसत 69.85 का रहा है। साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं सरफराज खान के छोटे भाई भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से काफी धूम मचा रहे हैं। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में मुशीर खान अभी तक बैक-टू-बैक 2 शतक जड़ चुके हैं और लगातार गेंद से भी विकेट चटका रहे हैं।