---विज्ञापन---

IND vs ENG: ‘इनकी कुंडली में राहु बैठा है क्या? केएल राहुल को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

India vs England 2nd Test: केएल राहुल की इंजरी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है इनकी कुंडली में राहु बैठा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 30, 2024 17:50
Share :
aakash chopra reaction on kl rahul injury
आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की चोट पर दिया रिएक्शन Image Credit: News 24

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसको इंग्लैंड ने 28 रन से जीत लिया था। इसके साथ ही अब इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के दो इनफॉर्म खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। केएल राहुल का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है ऐसे में अचानक से उनको इंजरी होना टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। वहीं अब केएल राहुल की चोट को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इनकी कुंडली में राहु बैठा है।

आकाश चोपड़ा ने राहुल के बारे में क्यों बोला ऐसा?

केएल राहुल का मौजूदा टेस्ट फॉर्म काफी शानदार है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 86 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था।

अब केएल राहुल की चोट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जब-जब केएल राहुल अच्छी फॉर्म में होते है तो कहानी में ट्विस्ट आ जाता है और राहुल को चोट लग जाती है। जिसके बाद केएल राहुल टीम से बाहर हो जाते हैं। मुझे लगता है इनकी कुंडली में राहु बैठा है।

केएल राहुल कब-कब चोटिल होकर हुए टीम से बाहर

1. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से केएल राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हो गए थे।
2. फरवरी 2021 में वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टी20 सीरीज से भी केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
3. मार्च 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से भी राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
4. जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से भी राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
5. साल 2023 आईपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी राहुल चोट के चलते बाहर हो गए थे।
6. अब साल 2024 में एक बार फिर से केएल राहुल इंजरी के चलते इंग्लैंड के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के घर डबल खुशी, छोटे भाई मुशीर खान का अंडर 19 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंजरी के बाद NCA पहुंचे रवींद्र जडेजा ने शेयर किया पोस्ट, क्या तीसरे टेस्ट में होगी वापसी?

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Jan 30, 2024 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें