ODI World Cup 2023: अक्सर सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल को लेकर तरह-तरह की खबरें और अफवाहें सामने आती रहती है। कोई मानता है कि गिल और सारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तो किसी का मानना है कि ये सब अफवाह है। हालांकि इसके पीछे कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है। क्योंकि इसको लेकर कभी शुभमन गिल या सारा तेंदुलकर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बस सोशल मीडिया पर यूजर्स इनको लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
आखिर सारा और गिल का नाम क्यों एक साथ जोड़ा जाता है?
सोशल मीडिया पर यूजर्स खुद ही पोस्ट शेयर करके गिल और सारा के रिश्ते के बारे में बातें करते रहते है। हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी तक ऐसा कुछ सामने आया नहीं है। वैसे मीडिया ने सारा और गिल को कई पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया है।
ये भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद कोहली और जडेजा को मिली खास बधाई, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल
लेकिन कभी भी इन दोनों को पार्टी से एक-साथ निकलते हुए नहीं देखा गया है। जब भी ये दोनों पार्टी से निकलते है अलग-अलग ही निकलते हैं। हालं ही में जियो प्लाजा की पार्टी में दोनों को स्पॉट किया गया था। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। इस पार्टी में जहां सारा रेड कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थी तो वहीं गिल ब्लेक ड्रेस में पहुंचे थे। हालांकि इस पार्टी से भी दोनों अलग-अलग ही बाहर निकले थे।
Sara Tendulkar enjoying the match. pic.twitter.com/lVM4NpLx42
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) November 2, 2023
खूबसूरती में किसी से कम नहीं सारा तेंदुलकर
बता दें, सारा तेंदुलकर खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती है। अपने सिंपल और स्टाइलिश लुक से सारा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। सारा तेंदुलकर ने लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की है। हाल ही में सारा ने मॉडलिंग में अपना करियर भी शुरू किया है। अपनी फिटनेस को लेकर भी सारा काफी एक्टिव रहती है और खूब एक्सरसाइज करती है। अक्सर सारा को लेकर ये बातें सामने आते रहती है कि, जल्द ही वो बॉलीवुड में एंट्री कर सकती है लेकिन ये कितनी सच है ये कोई नहीं जानता हैं।