TrendingUttarakhand Premier League 2024Haryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Duleep Trophy 2024:

---विज्ञापन---

संदीप लामिछाने को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया ये बैन

नई दिल्ली: रेप के आरोपी नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को बड़ी राहत मिली है। वह अब इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के लिए दुबई में अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनके ट्रैवल बैन को हटा दिया है। साथ ही उनकी जमानत बरकरार रखी है। 22 साल के लामिछाने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 28, 2023 11:11
Share :
sandeep lamichhane

नई दिल्ली: रेप के आरोपी नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को बड़ी राहत मिली है। वह अब इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के लिए दुबई में अपनी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनके ट्रैवल बैन को हटा दिया है। साथ ही उनकी जमानत बरकरार रखी है। 22 साल के लामिछाने पर अगस्त में काठमांडू के एक होटल के कमरे में 17 वर्षीय एक लड़की के साथ रेप का आरोप है। लामिछाने के वकील सरोज घिमिरे ने एएफपी को बताया, “हमारी अपील के बाद आज अदालत ने उनके खेलने के लिए विदेश यात्रा के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।”

लामिछाने को टीम में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे

नेपाल की राष्ट्रीय टीम दुबई में है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट विश्व कप लीग 2 त्रिकोणीय श्रृंखला के भाग के रूप में संयुक्त अरब अमीरात और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेल रही है। देश के क्रिकेट संघ ने कहा कि लामिछाने को टीम में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। अदालत ने नेपाल के अटॉर्नी जनरल द्वारा उनकी जमानत रद्द करने की मांग वाली अपील को भी खारिज कर दिया।

और पढ़िएमेसी-एम्बाप्पे-बेंजेमा, कौन पहनेगा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड का ताज? यहां देखें लाइव

हाल ही मैदान पर आए थे नजर

लामिछाने शुरू में जमैका से लौटने में विफल रहे थे, जहां वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। अधिकारियों ने सितंबर में उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। अक्टूबर में उड़ान भरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन जनवरी में सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद उनके विदेश यात्रा करने से रोक लगा दी गई थी। नेपाल के क्रिकेट संघ ने उन्हें कप्तानी से भी सस्पेंड कर दिया था। हालांकि उन्हें दो हफ्ते पहले ही मैदान पर वापस जाने की अनुमति दी गई। काठमांडू में स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मैचों में वह अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आए थे।

और पढ़िए संदीप लामिछाने को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया ये बैन

आईपीएल से जुड़ चुका है नाम

हालांकि ICC ने लामिछाने के चयन पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन स्कॉटलैंड के क्रिकेटरों ने अपने मैचों के बाद उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। स्टार स्पिन-गेंदबाज नेपाल में कभी पोस्टर बॉय था। उन्हें बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। वह तब से नेपाल के सबसे अधिक मांग वाले क्रिकेटर हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 27, 2023 10:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version