IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार वापसी की है। पहले उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। फिर अपनी बैटिंग से कंगारू गेंदबाजों को परेशान किया। जैसे ही रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया तो उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्ले को तलवार की तरह घुमाकर जश्न मनाया।
जडेजा का शानदार कमबैक
रवींद्र जडेजा ने शानदार कमबैक किया है। उन्होंने 6 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों का आउट किया। उसके बाद शानदार अर्धशतक भी जमाया। जडेजा की शानदार बैटिंग के दम पर भारतीय टीम की लीड बढ़ती जा रही है।
और पढ़िए – ‘उन्हें भी टीम से बाहर..’ David Warner पर जमकर बरसे रिकी पोंटिंग, कह दी ये बड़ी बात
https://twitter.com/Drmeme007/status/1623988235604221952?s=20&t=8Q0Wvp4eiLdh1DTUtKwPoQ
रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेने के साथ-साथ अर्धशतक भी बनाया। पहले उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शानदार पार्टनरशिप की। फिर उसके बाद टीम को संभालते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। रवींद्र जडेजा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने 118 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा अब तक 7 चौके लगा चुके हैं।
First fifer with ball and now FIFTY….
Ravindra Jadeja – No. 1 Test All Rounder
There can't be a better comeback than this 👏👏#INDvsAUS #RavindraJadeja https://t.co/HFueppZHfw
— Chetan (@CK_A380) February 10, 2023
और पढ़िए – ‘𝐑𝐑𝐑’…सचिन तेंदुलकर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया नया नाम…तारीफ में कही बड़ी बात
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें