WTC 2023: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह चर्चा में हैं। इस बीच ये सवाल भी उभरकर सामने आया है कि आखिर अश्विन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग 11 में क्यों शामिल नहीं किया गया था? अब इस मुद्दे पर खुद अश्विन ने चुप्पी तोड़ी है।
मुझे बहुत दुख हुआ- अश्विन
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में पहले दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, ‘डब्लूटीसी फाइनल को लेकर मुझे बहुत दुख हुआ, हम दो बार फाइनल में पहुंचे और नहीं जीत सके, इसके लिए मुझे अंदर से दुख हुआ, अब यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ नई साईकिल की अच्छी शुरुआत करना मेरे लिए काफी अहम था। ऐसा प्रदर्शन करके मैं काफी खुश हूं कि टीम ने नए सीजन की शुरुआत शानदार की है।
मैं पूरी तरह तैयार था
अश्विन ने अपने बयान में कहा कि ‘मैंने इस बारे में बात की है। एक क्रिकेटर के तौर पर ये काफी मुश्किल होता है, जब आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े मैच से बाहर बैठा दिया जाए। जब हम WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड गए थे तो मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार था।’
पूरी प्लानिंग भी कर ली थी- अश्विन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अश्विन मानसिक और शारीरिक रूप से खेलने को तैयार थे। उन्होंने कहा कि इस मैच में खेलने के लिए रेडी था और सबकुछ प्लानिंग भी कर ली थी। हालांकि खेलने का मौका ना मिलने के लिए भी मैं तैयार था।’
टीम इंडिया को 209 रनों से मिली थी हार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी। अश्विन की गैरमौजूदगी में भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम में 5 लेफ्टी बल्लेबाज खेले थे, बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन घातक साबित होते हैं। इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। इसे लेकर काफी बवाल मचा था।