Prithvi Shaw Century: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। शॉ ने हाल ही वनडे कप में डबल सेंचुरी ठोक डाली थी। अब उन्होंने एक बार फिर बल्ले से गदर मचा दिया है। पृथ्वी ने रविवार को नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए दरहम के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की।
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग करने उतरे शॉ ने 76 गेंदों में 15 चौके-7 छक्के ठोक 164 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 125 रन कूट डाले। शॉ की तूफानी पारी से नॉर्थम्पटनशायर ने ये मैच महज 25.4 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते जीत लिया। पृथ्वी के साथ ही रॉब कियोग ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 40 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 42 रन जड़े।
Prithvi Shaw hit another magnificent century as he fired Northamptonshire Steelbacks to a comfortable six-wicket win against Durham in the Metro Bank One Day Cup.https://t.co/uzH7cIulf6
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 13, 2023
---विज्ञापन---
चार दिन पहले ही ठोकी डबल सेंचुरी
पृथ्वी शॉ की शानदार फॉर्म देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं। शॉ ने चार दिन पहले वनडे कप में समरसेट के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने ओपनिंग करते हुए महज 129 गेंदों में डबल सेंचुरी ठोकी थी। इसमें पहले 100 रन 81 गेंदों में जड़े, जबकि दूसरे 100 महज 48 गेंदों में ठोक डाले।
𝗧𝗵𝗿𝗲𝗲 𝗼𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗼𝘂𝗻𝗰𝗲! 🎉
Shaw ends on 125* to give the Steelbacks a comfortable six wicket win. 🔥 pic.twitter.com/IrF5bYnjXs
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 13, 2023
उस मैच में भी पृथ्वी आखिरी ओवर तक डटे रहे। वह 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 153 गेंदों में 28 चौके-11 छक्के ठोक कुल 244 रन कूटे। हालांकि वे इस मैच में यदि तीन गेंदें और खेल लेते तो नाबाद रहे। बता दें कि पृथ्वी शॉ आईपीएल में फ्लॉप रहे थे। इसके बाद से ही उनकी फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। हालांकि अब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूट ली है।