---विज्ञापन---

‘वह संन्यास वापस लेकर PAK के लिए खेल सकते हैं’….PCB चीफ ने धाकड़ खिलाड़ी के लिए खोले टीम के दरवाजे

Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर दोबारा पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्हें पीसीसी चीफ नजम सेठी ने दोबार खेलने की मंजूरी दे दी है। पीसीसीचीफ ने साफ कहा कि ‘मोहम्मद आमिर अगर संन्यास वापस ले लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं।’ मोहम्मद आमिर ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 30, 2023 11:47
Share :
PCB chief Najam Sethi said Mohammad Amir can take back retirement and play for Pakistan
PCB chief Najam Sethi said Mohammad Amir can take back retirement and play for Pakistan

Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर दोबारा पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्हें पीसीसी चीफ नजम सेठी ने दोबार खेलने की मंजूरी दे दी है। पीसीसीचीफ ने साफ कहा कि ‘मोहम्मद आमिर अगर संन्यास वापस ले लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं।’

मोहम्मद आमिर ने जताई थी खेलने की इच्छा

दरअसल, मोहम्मद आमिर इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर में खेल रहे हैं। इस लीग से पहले उन्होंने कहा था कि “अगर अल्लाह ने चाहा तो मैं फिर से पाकिस्तान के लिए खेलूंगा। लेकिन मैं पीएसएल में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।” आमिर के इस बयान के बाद पीसीसीचीफ नजम सेठी का बयान सामने आया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘तोड़ नहीं रहा, जला भी रहा है…’, अश्विन ने सरफराज खान पर दिया बड़ा बयान

मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में लिया था संन्यास

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए संन्यास ले लिया था। उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तान की टीम का मैनेजमेंट उनके साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहा है। इसी वजह से वह अब और नहीं खेलना चाहते हैं।’

और पढ़िएटीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान क्रिकेट में हुए बड़े बदलाव

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाल में बड़े बदलाव हुए हैं। रमीज राजा की जगह अब नजम सेठी को पीसीसीचीफ बनाया गया है। जबकि शाहिद अफरीदी को अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। शाहिद के पाकिस्तान टीम के सेलेक्शन कमिटी में आने के बाद पाक के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की टीम में वापसी हुई है। अब माना जा रहा है कि मोहम्मद आमिर भी टीम में वापसी कर सकते हैं।

मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर

मोहम्मद आमिर एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान की टीम की तरफ से 61 वनडे मैचों में 81 विकेट लिए हैं, जबकि टेस्ट मैचों की 67 इनिंग्स में उन्होंने 119 विकेट चटकाए हैं। टी20 में आमिर के नाम 50 मैचों में 59 विकेट हैं। खास बात ये है कि इंग्लैंड में हुए 2019 विश्व कप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैच खेले थे और कुल 17 विकेट लिए थे।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 29, 2023 04:59 PM
संबंधित खबरें