नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से करारी मात दी। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में कैपिटल्स ने प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही किंग्स का खेल बिगाड़ डाला। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने स्पिनर हरप्रीत बरार से आखिरी ओवर डलवाया, जिसमें 23 रन आए। बरार ने अर्शदीप सिंह के दो ओवर शेष रहते हुए भी डेथ ओवर में गेंदबाजी की। धवन के इस फैसले को आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि कप्तान ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार कर ली।
आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया
शिखर धवन ने कहा- यह हार निराशाजनक है। मुझे नहीं लगता कि हमने पहले छह ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। गेंद जिस तरह से स्विंग हो रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। धवन ने आगे कहा- आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। गति भी वहीं चली गई। इससे पहले मेरे तेज गेंदबाजों पर 18-20 रन की मार पड़ी। वे दो ओवर हमें भारी पड़ गए। हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। हमारी यही योजना थी और दुर्भाग्य से वे इसे क्रियान्वित नहीं कर सके।
Imagine having the likes of Rabada and Arshdeep to bowl the 20th over.
And Dhawan still went with Harpreet Brar.
---विज्ञापन---Very poor captaincy I must say.
It wasn't a great call to expose Brar with dew around who had already did his job pretty well up until that point. pic.twitter.com/toZf7loHMF
— Rahul Sharma (@CricFnatic) May 17, 2023
नो बॉल के बाद उम्मीद जगी
धवन ने कहा- इस तरह के विकेट में चाहे हम विकेट लें या न लें, हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए जो हम लंबे समय से नहीं कर रहे हैं। इससे हमें नुकसान हो रहा है। हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं। हमें पता था कि पहले दो-तीन ओवर स्विंग होंगे। हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया और पहला ओवर भी मेडन था – हमने वहां छह गेंदें गंवाईं। यह काफी करीबी खेल है। उस नो बॉल के बाद हमें जीत की उम्मीद थी, लिविंगस्टोन ने शानदार पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्य से हम मैच नहीं जीत पाए।
Great finish by Punjab Kings batters in that last over.
Thanks to Shahrukh Khan & Harpreet Brar. pic.twitter.com/6rVtj8Sd4J
— Rahul Sharma (@CricFnatic) May 8, 2023
पंजाब किंग्स की राह मुश्किल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदेां में 5 चौके-9 छक्के ठोक नाबाद 94 रन जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम 13 मुकाबलों में 12 अंक हासिल करने के बाद आठवें स्थान पर है। अब उसका प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना काफी मुश्किल हो गया है।