---विज्ञापन---

IND vs IRE: T20 के सबसे बड़े ‘शून्यवीर’ बने आयरलैंड के कप्तान, लिस्ट में रोहित समेत अन्य दिग्गज शामिल

IND vs IRE 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैच में आयरलैंड को हार तो मिली ही साथ ही टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो कि कोई भी बल्लेबाज नहीं […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 21, 2023 11:58
Share :
IND vs IRE Paul Stirling

IND vs IRE 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैच में आयरलैंड को हार तो मिली ही साथ ही टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो कि कोई भी बल्लेबाज नहीं चाहेगी। दरअसल कप्तान पॉल स्टर्लिंग मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए। वे ओपनिंग करने उतरे और बिना रन बनाए ही चलते बने। स्टर्लिंग को प्रसिद्ध ने अपने जाल में फंसाया जिसके बाद उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड जुड़ गया।

दरअसल टी20 अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में स्टर्लिंग शून्य पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे 13 बार बिना खाता खोले ही चलते बने हैं। उन्होंने इस मामले में हमवतन केविन ओ ब्रायन को पछाड़ा है, जो अपने करियर में 12 बार जीरो पर पवेलियन लौटे। इस लिस्ट में इन दोनों के बाद में जिम्बाब्वे के रेगिस चकाब्वा और बांग्लादेश के सोम्य सरकार हैं जो की 11 बार डक पर आउट हुए हैं।

रोहित समेत ये दिग्गज भी शामिल

इस शर्मनाक लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं। उनके टी20 में 10 डक हैं। रोहित के साथ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, बांग्लादेश के सोम्या सरकार, श्रीलंका के दासुन शनाका और पाकिस्तान के उमर अकमल शामिल हैं।

भारत 2-0 से आगे

वहीं अगर सीरीज की बात करें तो इसमें भारतीय टीम ने शुरुआत के दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी और 33 रनों से हार गई। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाए। जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

 

First published on: Aug 21, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें