नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में दिलचस्प नजारे सामने आ रहे हैं। शनिवार को दूसरे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पिछले मैच में फेल रहे ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। रिजवान ने आते ही बल्ले का मुंह खोला और चौके-छक्के कूटना शुरू कर दिया। उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 99 रन की मजबूत साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने हेनरी शिप्ले की गेंद पर इतना करारा छक्का ठोका कि क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
पांचवें ओवर में जड़ा गगनचुंबी छक्का
ये नजारा पांचवें ओवर में देखने को मिला। हेनरी दूसरी गेंद ओवर द विकेट डालने आए। जैसे ही उन्होंने बॉल डाली, ये टप्पा पड़कर ऑफ स्टंप से दूर जाने लगी, लेकिन रिजवान ने बेहतरीन टाइमिंग का नजारा पेश करते हुए इसे लाइन से उठाया और डीप फॉरवर्ड पर इतना करारा छक्का ठोका कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए।
Mighty hit and it travels into the stands!
Lovely connection by @iMRizwanPak 🔥#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/wqHaG6aiLW
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 15, 2023
रिजवान के बल्ले से टक्क…की आवाज आई और बॉल ने जैसे ही बैट को छूआ ये हवा में काफी देर तक उड़ती रही। शानदार छक्का ठोक रिजवान ने पावरप्ले में खूब धमाल मचाया। हालांकि वह 11वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
34 गेंदों में 50 रन जड़े
रिजवान ने 34 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक कुल 50 रन जड़े। ये उनके करियर की 24वीं हाफ सेंचुरी रही। रिजवान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके नाम 82 मैचों में 48.08 के औसत से 2693 रन दर्ज हैं। रिजवान ने अब तक 236 चौके-70 छक्के जड़े हैं।