नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने पहले ही मैच में बड़ा धमाका कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हेनरी ने 3 गेंदों में 3 विकेट चटका डाले। हेनरी ने 13वें ओवर में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की लगातार गेंदों पर विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी पटरी से उतार दी।
इसके बाद हेनरी ने 19वें ओवर में वापसी करते हुए शाहीन अफरीदी को पहली गेंद पर आउट किया। इस तरह हैट्रिक लेकर हेनरी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए। वे T20i में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए।
और पढ़िए – ‘ऋषभ पंत मजबूत…’, निकोलस पूरन ने अपने एक्सीडेंट का अनुभव साझा कर चैंपियन को दिया मोटिवेशन
जैकब ओरम ने सबसे पहले ली थी हैट्रिक
जैकब ओरम ऐसा करने वाले पहले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज थे। उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इसके बाद टिम साउदी T20i में हैट्रिक रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। टिम साउदी ने उन्हें अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ सूची में शामिल किया। तब से 12 वर्षों तक सूची में न्यूजीलैंड का कोई गेंदबाज नहीं था, लेकिन पिछले साल माइकल ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस सूखे को खत्म कर दिया था। अब मैट हेनरी इस क्लब में शामिल हो गए।
HENRY HAT-TRICK!
Matt Henry (3-32) claims our 4th T20I hat-trick joining Oram/Southee/MBracewell, as Pakistan are bowled out for 183. Milne & Lister claim two wickets a piece. Full scores | https://t.co/iWIkyEDXfq Follow the chase LIVE in NZ on @skysportnz #PAKvNZ pic.twitter.com/P0Mz7y6QKM— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 14, 2023
और पढ़िए – IPL 2023, RCB vs DC: आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच आज, कोहली-वॉर्नर समेत कई दिग्गज आएंगे नजर
फखर जमान और सैम अयूब की शानदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते 182 रन बनाए। जिसमें फखर जमान और सैम अयूब के 47-47 रन शामिल रहे। हेनरी ने 3/32 के साथ अपना स्पैल खत्म किया। ये टी20 इंटरनेशनल में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा रहा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By