---विज्ञापन---

PAK vs NZ: आगे बढ़कर शॉट मारने जा रहे थे Shan Masood, गेंदबाज ने दे दिया चकमा और हो गया खेल, देखें वीडियो

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और न्यूजीलैंड ने आते ही तीन महत्वपूर्ण विकेट […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 27, 2022 10:32
Share :
PAK vs NZ 1st Test Shan Masood wicket
PAK vs NZ 1st Test Shan Masood wicket

PAK vs NZ 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और न्यूजीलैंड ने आते ही तीन महत्वपूर्ण विकेट झटक लिए। जिसमें से शान मसूद का विकेट काफी दमदार था।

छक्का मारने जा रहे थे शान मसूद, गेंदबाज ने दिखाई चालाकी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने आते ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अटैक करने का सोचा और इंग्लैंड के जैसे बेजबॉल क्रिकेट खेलने का प्लान बनाया हालांकि ये शुरुआत में ही फेल हो गया जब टीम के दोनों ही ओपनर्स ने शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। जिसमें से शान मसूद तो पूरी तरफ से हैरान रह गए।

---विज्ञापन---

दरअसल मैच के छठवें ओवर में न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी करने आए जिनकी गेंद पर शान मसूद ने आगे बढ़कर छक्का लगाने का सोचा। लेकिन ब्रेसवेल ने उनके इरादों को पहले ही समझ लिया और गेंद उनसे दूर फेंक दी। जिसके बाद विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने बिना कोई भी समय बिगाड़ी गिल्लियां उखाड़कर मसूद को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

और पढ़िएPAK vs NZ: Abdullah Shafique को Ajaz Patel ने दिया गच्चा, विकेटकीपर ने ‘धोनी’ स्टाइल में बिखेर दी गिल्लियां

---विज्ञापन---

https://twitter.com/AaliHasan10/status/1607247466302263301

सरफराज अहमद की हुई वापसी

पाकिस्तान की टीम में दिग्गज खिलाड़ी सरफराज अहमद की वापसी हो गई है। वहीं मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सरफराज को हाल ही में टीम के स्कवॉड में शामिल किया गया था। वे 3 साल बाद टीम के लिए कोई मैच खेल रहे हैं।

और पढ़िए AUS vs SA: Cameron Green ने चटका डाले 5 विकेट..तोड़ दी साउथ अफ्रीका की कमर, देखें वीडियो

20 साल के लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड पाकिस्‍तान में टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। एक तरफ पाकिस्तान की टीम है जो अंग्रेजों से टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप के सदमें से उभरते हुए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतर रही है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम की कमान टिम साउदी के कंधों पर है और वे इसे जरुर अच्छे से संभालना चाहेंगे।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 26, 2022 11:51 AM
संबंधित खबरें