---विज्ञापन---

PAK vs NZ: हारिस रऊफ ने झटके 4 विकेट, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में दी मात

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को लाहौर में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान की जीत […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 15, 2023 13:17
Share :
PAK vs NZ 1st T20 Harris Rauf

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को लाहौर में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

पाकिस्तान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज हारिस रऊफ रहे जिन्होंने 3.3 ओवर में 17 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 182 रन लगाए थे, इस दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हैनरी ने हैट्रिक ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम मात्र 15.3 ओवर में 94 रनों पर ही ढेर हो गई।

---विज्ञापन---

फखर जमान ने खेली शानदार पारी

पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में ही कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फखर जमान ने सैम आयुब के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की। इसके चलते टीम ने 182 रनों का लक्ष्य रखा। फखर जमान और सैम आयुब दोनों ने 47-47 रनों की पारी खेली।

हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड की तोड़ी कमर

182 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज पारी को संभाल नहीं सका। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने 20 रनों की पारी खेली और मार्क चैपमेन ने भी 34 रन बनाए हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम 94 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 4 विकेट झटके।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (c), फखर जमां, सईम अयूब, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: टॉम लैथम (c & wk),चाड बोवेस, विल यंग, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, बेन लिस्टर

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 15, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें