---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023 में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट? सहवाग और मुरलीधरन ने की भविष्यवाणी

ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईसीसी ने बताया कि 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट कौन सा गेंदबाज लेगा? इस लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 27, 2023 17:31
Share :
ODI World Cup 2023
ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईसीसी ने बताया कि 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट कौन सा गेंदबाज लेगा? इस लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और मुथैया मुरलीधरन ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

सहवाग ने 2 जबकि मुरलीधरन ने लिए 3 नाम

वीरेंद्र सहवाग ने दो गेंजबाजों को नाम लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ मुरलीधरन ने तीन गेंदबाजों के नाम लिए हैं। इन दिग्गजो की माने तो इन सब गेंदबाजों में से कोई सबसे ज्यादा विकेट लेगा।

वीरेंद्र सहवाग ने लिए इन 2 गेंदबाजों के नाम

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्डकप में टॉप विकेट के लिए 2 गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम लिया है। सहवाग की माने, तो वर्ल्डकप भारत में होने और उसके लिए उन्होंने दो तेज गेंदबाजों के नाम लिए हैं, इसमें से बुमराह काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और उसके बाद भी उन्होंने उनका नाम लिया है। हालांकि भारत में स्पिन गेंदबाजी का असर ज्यादा देखा जाता है।

मुरलीधरन ने लिए इन 3 खिलाड़ियों के नाम

वनडे वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी भारत के पास है। इसे देखते हुए श्रीलंका के पूर्व स्टार क्रिकेटर रहे मुथैया मुरलीधरन ने भविष्यवाणी की है कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट कोई स्पिन निकालेगा। इसके लिए उन्होंने तीन नाम लिए हैं। सबसे पहला नाम आदिल राशिद का फिर अफगानी राशिद खान का लिया। इसके बाद मुरलीधरन ने भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम लिया है।

15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच

दरअसल, 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप का आगाज होगा। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों देशों के बीच मैच को महायुद्ध भी कहा जाता है, क्योंकि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को पूरी दुनिया में देखा जाता है।

First published on: Jun 27, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें