---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: आखिर मोहम्मद कैफ ने क्यों कहा कि टीम इंडिया हार सकती है विश्वकप..

ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विश्वकप से पहले टीम इंडिया के सामने कई सवाल हैं जिसमें स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस भी शामिल है। लंबे समय तक एनसीए में ट्रेनिंग के बाद यॉर्कर किंग […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 3, 2023 08:32
Share :
ODI World Cup 2023 Jasprit Bumrah

ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विश्वकप से पहले टीम इंडिया के सामने कई सवाल हैं जिसमें स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस भी शामिल है। लंबे समय तक एनसीए में ट्रेनिंग के बाद यॉर्कर किंग आयरलैंड दौरे पर टीम के लिए खेलेंगे। एशिया कप से पहले आयोजित इस सीरीज में उनकी फिटनेस और वापसी पर सभी की निगाहें होंगी। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया ने लंबे समय तक बुमराह को किया मिस

रोहित ने पिछले साल टी20 विश्व कप और एशिया कप में बुमराह की सेवाओं को बुरी तरह मिस किया था। तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति में, भारत आईसीसी आयोजनों में उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहा। हालांकि, अब टीम इंडिया को बुमराह की वापसी से विश्व कप की योजनाओं को बड़ा बढ़ावा मिला है। तेज गेंदबाज की वापसी के सीज़न के बारे में बात करते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि केवल एक बार फिर से फिट होने वाला बुमराह ही भारत को विश्व कप में खिताब का मजबूत दावेदार बना सकता है।

---विज्ञापन---

बुमराह का होना टीम के लिए जरूरी- कैफ

एक बुक लांच इवेंट में बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि “50 ओवर एक अलग प्रारूप है। ऑस्ट्रेलिया में, यह एक टी20 प्रारूप था जिसे हम खेलते थे लेकिन भारत पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलता है। वे हमेशा आईसीसी आयोजनों में अच्छा खेलते हैं, उनका पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है।

उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल भारत को प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है। हमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत की कमी खल रही है। सबसे बड़ा फेक्टर बुमराह हैं। अगर वह वापसी नहीं करते हैं तो भारत को और अधिक मेहनत करनी होगी। हमारे पास अभी भी बुमराह का बैकअप नहीं है। अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो हम हार सकते हैं।’

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 03, 2023 08:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें