ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आईसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। आमिर के मुताबिक भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का पहुंचना तय है। वहीं चौथी टीम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में से कोई हो सकती है।
भारत का पहुंचना तय
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मुताबिक विश्वकप का आयोजन भारत में होने वाला है ऐसे में उन्हें इसे लेकर फायदा है और भारत का पहुंचना तया है। आमिर ने पूर्व चैंपियन और बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीम इंग्लैंड को दूसरा दावेदार बताया है। वहीं उनके मुताबिक न्यूजीलैंड को हर कोई कम आंकता है लेकिन वह प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस कर देती है। ऐसे में उनका भी पहुंचना तया है। चौथी टीम को लेकर आमिर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कंफ्यूजन है।
पाकिस्तान को गेंदबाजी में देना होगा ध्यान
मोहम्मद आमिर ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान की टीम को उनकी गेंदबाजी पर ध्यान देने और पहले से तैयारी करने की हिदायत दी है। आमिर ने कहा कि ‘पाकिस्तान लेट स्टार्टर है, जैसा कि आपने नोटिस किया होगा कि जब कोई बड़ा इवेंट होता है, तो हमारी शुरुआत काफी धीमी होती है, मौजूदा परिस्थितियों इंग्लैंड से ज्यादा पाकिस्तान के अनुकूल होंगी। अगर हमारी गेंदबाजी अच्छी रहती है, क्योंकि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो 300-350 रन बना सकते हैं, लेकिन हमारी गेंदबाजों का रोल बहुत अहम होने वाला है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान के पास भी मौका होगा।’