---विज्ञापन---

इंग्लैंड ने World Cup टीम में किया बड़ा बदलाव, तूफानी बल्लेबाज को मिली जगह

England Squad For World Cup Harry Brook Included: इंग्लैंड ने अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने पिछले महीने घोषित अस्थायी टीम में एक बदलाव किया है। तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक की टीम में जगह मिल गई है। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 17, 2023 20:45
Share :
Harry Brook Sunrisers Hyderabad IPL Auction 2024 West Indies vs England
इंग्लैंड क्रिकेट टीम. (Social Media)

England Squad For World Cup Harry Brook Included: इंग्लैंड ने अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने पिछले महीने घोषित अस्थायी टीम में एक बदलाव किया है। तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक की टीम में जगह मिल गई है। हालांकि ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं किया। वह 10, 2 और 25 का ही स्कोर बना सके, लेकिन टी-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद से ही वे लगातार चर्चा में रहे। ब्रूक इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस वजह से इंग्लैंड टीम को उनकी जगह बनाने पर मजबूर होना पड़ा।

28 सितंबर तक किया जा सकता है बदलाव

इंग्लैंड ने पिछले महीने घोषित अपनी प्रोविजनल टीम में कुछ मजबूत विकल्प चुने थे। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हुई थी जबकि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिल पाई थी। वहीं चोट के चलते जेसन रॉय न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर रहे। उन्हें इस सप्ताह के अंत में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टीम में शामिल किया जा सकता है। विश्व कप के लिए टीम में बदलाव 28 सितंबर तक किया जा सकता है। हालांकि इंग्लैंड ने अंतिम टीम का ऐलान कर दिया है।

आदिल राशिद ने बनाई जगह 

बता दें कि स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 गेंदों में 182 रनों की शानदार पारी खेलकर वनडे से संन्यास लेने के बाद शानदार वापसी की। यह वनडे में इंग्लैंड के खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। न्यूजीलैंड सीरीज में केवल एक मैच खेलने वाले आदिल राशिद को भी टीम में जगह मिल गई है। राशिद को मैच के दौरान चोट महसूस हुई। इसके चलते वह श्रृंखला के शेष मैच नहीं खेल सके। वहीं तेज गेंदबाज मार्क वुड एड़ी की चोट से उबर रहे हैं। अंतिम एशेज टेस्ट के बाद से उन्होंने अभी तक कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।

इंग्लैंड टीम के नेशनल सिलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा- हमने एक मजबूत टीम चुनी है। हमें विश्वास है कि वह भारत जाकर विश्व कप जीत सकती है। जेसन रॉय के बाहर होने और हैरी ब्रूक के टीम में आने से हमें विश्व स्तरीय खिलाड़ियों पर निर्णय लेने पड़े हैं।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम: 

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

First published on: Sep 17, 2023 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें