NZ vs PAK ODI Series: इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. टी2 सीरीज में कीवियों ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की. अब वनडे सीरीज की बारी है, जो 29 मार्च से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे. पहला मैच 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है. सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और स्टार बॉलर नसीम शाह की वापसी हुई है. यह तीनों टी20 सीरीज में नहीं थे. ये वही स्टार खिलाड़ी हैं, जो न्यूजीलैंड को उसी के घर में मात देने में अहम रोल निभा सकते हैं.
न्यूजीलैंड को उसी के घर में हरा सकते हैं यह तीन खिलाड़ी
1. बाबर आजम (Babar Azam)
दाएं हाथ के स्टार ओपनर बाबर आजम का हालिया प्रदर्शन भले ही शानदार न रहा हो, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वो पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं. कीवियों के खिलाफ बाबर ने 23 वनडे मैचों में 48.04 के औसत से 1009 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. बाबर का हाई स्कोर 107 रन है.
2. मोहम्मद रिजवान (mohammad Rizwan)
मोहम्मद रिजवान इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मैचों की 12 पारियों में 45.66 के औसत से 411 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. कप्तान और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में उनका प्रदर्शन पाकिस्तान की जीत के लिए निर्णायक होगा. सभी क्रिकेट फैंस की नजर रिजवान पर रहने वाली है.
3. नसीम शाह (Naseem Shah)
इस सीरीज में तेज गेंदबाज नसीम शाह पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 वनडे मैचों में 17 विकेट झटके हैं. उनका औसत 24.17 और इकॉनमी रेट 5.48 रहा है. वो इस टीम के खिलाफ कराची में 57 रन देकर 5 विकेट ले चुके हैं. अगर नसीम शाह अपने रंग में रहे तो पाकिस्तान यह सीरीज जीत भी सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, उस्मान खान, नसीम शाह.
NZ vs PAK वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला मैच- 29 मार्च को नेपियन में होगा.
- दूसरा मैच- 2 अप्रैल को हैमिल्टन में होगा.
- तीसरा वनडे- 5 अप्रैल को मांट माउंगानुई में होगा.