Nasser Hussain: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि टीम इंडिया में फिलहाल एक खिलाड़ी की कमी खल रही है। क्योंकि इस खिलाड़ी के होने से टीम मजबूत होती है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया को टेस्ट मैचों के लिए भी बड़ी सलाह दी है।
टीम को खल रही है ऋषभ पंत की कमी
नासिर हुसैन का कहना है कि फिलहाल ऋषभ पंत चोट से वापसी की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन टीम इंडिया को उनकी कमी खल रही है। पंत शानदार खिलाड़ी हैं, ऐसे में उन्हें उम्मीद है यह विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेगा। पंत की वापसी करने से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी।
पोटिंग लगातार ले रहे हैं पंत का अपडेट
नासिर हुसैन ने बताया कि एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के साथ काफी यात्रा की है। इस दौरान मैंने देखा कि रिकी पोटिंग लगातार ऋषभ पंत को मैसेज भेज रहा था और उनसे अपडेट ले रहा था। क्योंकि पोटिंग भी चाहते हैं कि पंत जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करें। बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से जुड़े हैं। वह टीम की कप्तानी भी करते हैं। जबकि रिकी पोटिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच हैं। ऐसे में पंत और पोटिंग के बीच अच्छी दोस्ती है।
टीम इंडिया को दी सलाह
इसके अलावा नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है। उनका कहना है कि विदेशी परिस्थितियों में टीम इंडिया को टेस्ट में सफल होने के लिए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स या ऑस्ट्रेलिया कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंडर की जरुरत है जो परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करें और टीम के लिए विकेट निकालकर भी दे।
बता दें कि टीम इंडिया दो बार विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन टीम को दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी देखें: तीसरे T20 में Team India की जीत पर सवाल, SKY को नहीं मानते जीत का Hero, कह दी बड़ी बात !