Most Runs in Ashes 2023: एशेज सीरीज 2023 रोमांचक रही। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की ये सीरीज 2-2 पर ड्रा रही। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 2 जबकि इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने कमाल किया। इनमें एक से बढ़कर एक दिग्गजों के नाम हैं। सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का है, जिन्होंने एशेज सीरीज 2023 में सबसे ज्यादा 496 रन बनाए हैं।
एशेज सीरीज 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली, स्टार बल्लेबाज जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने एशेज के 5 मैचों में कुल 373 रन बनाए हैं।
एशेज सीरीज 2023 के टॉप 5 रन स्कोरर
1. उस्मान ख्वाजा
मैच-5
इनिंग- 10
रन- 496
हाई स्कोर- 141
एवरेज- 49.60
2. जैक क्राउली
मैच- 5
इनिंग- 9
रन- 480
हाई स्कोर- 189
एवरेज- 53.33
3. जो रूट
मैच- 5
इनिंग- 9
रन- 412
हाई स्कोर- 118
एवरेज- 51.50
4. बेन स्टोक्स
मैच- 5
इनिंग- 9
रन- 373
हाई स्कोर- 155
एवरेज 45.00
5. स्टीव स्मिथ
मैच- 5
इनिंग- 10
रन- 373
हाई स्कोर 110
एवरेज- 37.30
एशेज सीरीज 2023 का पूरा हाल
एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मेजबान इंग्लैंड ने 49 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही। शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे, फिर तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की और जीत दर्ज की। चौथा टेस्ट ड्रा रहा।