नई दिल्ली: मोहम्मद हारिस को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भविष्य का सितारा माना जा रहा है। हालांकि उन्होंने वह डेब्यू में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सुर्खियों में रहे हैं। हारिस अभी श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं। जिसमें उन्होंने यूएई के खिलाफ 55 रन की पारी खेली थी। हारिस की तुलना उनके शॉट चयन के लिए कभी-कभी भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से की जाती है। अब उन्होंने इस चर्चा पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
360-डिग्री क्रिकेटर के रूप में नाम कमाना चाहता हूं
हारिस ने कहा- हमें अभी दोनों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए। सूर्या 32-33 साल के हैं, जबकि मैं अभी भी 22 साल का लड़का हूं। उस स्तर तक पहुंचने के लिए मुझे अभी भी वह काम करना होगा। हारिस ने ‘360-डिग्री क्रिकेटरों के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स का नाम लिया। उन्होंने कहा- सूर्या और डिविलियर्स का अपना स्तर है। जबकि मेरा अपना स्तर अच्छा है। मैं 360-डिग्री क्रिकेटर के रूप में अपना नाम कमाना चाहता हूं। हालांकि मैं उनकी बल्लेबाजी शैली का इस्तेमाल नहीं करना चाहता।
बुधवार को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
इमर्जिंग एशिया कप में 19 जुलाई को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे ग्रुप में टॉप पर है। जबकि पाकिस्तान एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर है। हारिस ने इस मुकाबले पर कहा- सभी टीमें हमारे लिए एक जैसी ही हैं। हम यह टूर्नामेंट खेलने आए हैं, हम सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने नहीं आए हैं। हम भारत के खिलाफ वैसे ही खेलेंगे जैसे हमने हर दूसरी टीम के खिलाफ खेला था।