MLC 2023: इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। इस लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यू यॉर्क ने कमाल का खेल दिखाया और सेमीफाइनल में एंट्री मारी। हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन इस मुकाबले में फ्लॉप रहे, उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें सौरभ नेत्रवलकर ने अपना शिकार बनाया।
फ्लॉप रहे निकोलस पूरन
दरअसल, मुकाबले में एमआई की टीम ने तीसरे ओवर में मोनक पटेल के रूप में 9 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद पूरन बल्लेबाजी के लिए आए और थोड़ा समय लिया। लगातार डॉट बॉल खेलने के बाद पूरन ने आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश की थी, लेकिन तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने सटीक गेंद से उनका मिडल स्टंप उखाड़ डाला।
MIDDLE OF MIDDLE!☝️
Saurabh Netravalkar gets CAPTAIN🫡, Nicholas Pooran OUT!
---विज्ञापन---2⃣4⃣/2⃣ (6.1) pic.twitter.com/fd2iYmyY61
— Major League Cricket (@MLCricket) July 27, 2023
ऐसे आउट हुए निकोलस पूरन
दरअसल, वाशिंगटन फ्रीडम के तेज गेंदबाज सौरभ अपनी टीम के लिए 7वां ओवर डालने आए थे। इस ओवर की पहली गेंद को पूरन ने अटैक करने का सोचा, लेकिन गेंदबाज ने पूरन की चाल परख ली और सटीक गेंद से मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। पूरन ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन वह गेंद को पूरी तरह मिस कर गए और निराश होकर पवेलियन लौटे।
डेवाल्ड ब्रेविस रहे जीत के हीरो
मेजर लीग क्रिकेट का एलिमिनेटर मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यू यॉर्क के बीच खेला गया, जिसमें कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई की टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में एमआई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने चौथे नंबर पर 41 गेंद पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
मैच का लेखा जोखा
एमआई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए थे, इसके जवाब में वाशिंगटन की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी और 16 रनों से मैच हार गई। वाशिंगटन के लिए आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। वहीं एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ड ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 शिकार किए।