Misbah Ul Haq: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर कौन है? इस सवाल को लेकर सभी की राय अलग-अलग होती है। अब इस सवाल पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने जवाब दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि मिस्बाह ने अपने देश के किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, उन्होंने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का GOAT यानी (Greatest of All Time) प्लेयर करार दिया है।
विराट कोहली का प्रदर्शन कमाल का
मिस्बाह उल हक ने न्यूज़ 24 को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘देखिए ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं, आप किसी एक का नाम नहीं ले सकते। अगर आप अलग-अलग फॉर्मेट की बात करें तो कई अलग-अलग खिलाड़ी होंगे, लेकिन इन पूरे फॉर्मेट को मिलाकर हम एक नाम देखें तो लिस्ट के टॉप पर विराट कोहली होंगे। उनकी परफॉर्मेंस बड़ी कमाल की रही है।
विराट कोहली लगा चुके हैं 75 शतक
दरअसल, विराट कोहली के लिए पिछले कुछ साल उतार-चढ़ाव वाले रहे। हालांकि कुछ महीने पर इस दिग्गज ने फॉर्म में वापसी करते हुए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा था। विराट इंटरनेशनल करियर में कुल 75 शतक लगा चुके हैं। उन्हें सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
फ्यूचर के सुपर स्टार बनेंगे बाबर आजम
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की भी जमकर तारीफ की है। मिस्बाह ने आगे कहा, ‘बाबर आजम को हम पीछे नहीं छोड़ सकते। पिछले दो-तीन सालों में बाबर जिस तरह से उभरे हैं वह कमाल का है। टेस्ट क्रिकेट में वह पांचवें नंबर पर है। उनका नाम आपको हर जगह दिख जाता है। इसकी वजह उनका शानदार परफॉर्मेंस है। मिस्बाह ने उम्मीद जताई है कि बाबर आजम आने वाले कुछ सालों में बड़े सुपरस्टार बनेंगे और खुद को इंप्रूव करेंगे।’