MCL 2023: आंद्रे रसेल इन दिनों अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। 20 जुलाई को इस लीग का 9वां मैच वाशिंगटन फ्रीडम बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें आंद्रे रसेल की टीम भले ही हार गई हो, लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी ताकत का जलवा दिखाया और 37 गेंद पर 70 रन ठोक डाले।
THE RUSS-OUW COMBO‼️
---विज्ञापन---Dre Russ and Rilee Rossouw are DEALING💸 in BOUNDARIES here at Church Street Park!
8⃣7⃣/4⃣ (12.4) pic.twitter.com/ME5bp2rZzA
---विज्ञापन---— Major League Cricket (@MLCricket) July 20, 2023
आंद्रे रसेल छठवें नंब पर बैटिंग करने उतरे थे। उनकी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। आंद्रे रसेल 70 और रिले रूसो की 41 रनों की पारी के दम पर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 7 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। आंद्रे रसेल ने अपनी विस्फोटक पारी में 6 चौके और 6 तूफानी छक्के लगाए। मेजर क्रिकेट लीग के ट्वीटर हैंडल पर रसेल की तूफानी पारी के वीडियो शेयर किए गए हैं।
THE DRE RUSS SHOW!🌟
What a WAY to bring up his FIFTY AND BEYOND!📈
1⃣4⃣5⃣/4⃣ (17.0) pic.twitter.com/EBPLKpQ13u
— Major League Cricket (@MLCricket) July 20, 2023
WAS ONE NOT ENOUGH❓
Captain🧢, Moises Henriques STRIKES TWICE in his first over!
3⃣8⃣/3⃣ (6.5) pic.twitter.com/pi4EIRcQYH
— Major League Cricket (@MLCricket) July 20, 2023
आंद्रे रसेल की टीम को मिली लगातार चौथी हार
आंद्रे रसेल ने अलीक हुसैन, सौरभ नेत्रवलकर के खिलाफ छक्के लगाए। हालांकि रसेल की के पारी के बाद भी उनकी टीम 6 विकेट से हार गई। 176 रनों का पीछा करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम ने मैथ्यू शॉर्ट (43), एंड्रीज़ गूस (40) और ग्लेन फिलिप्स 29 रनों के दम पर 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस लीग में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की लगातार ये चौथी हार है।