---विज्ञापन---

IPL के बाद डेल स्टेन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मेजर लीग क्रिकेट में इस टीम के कोच नियुक्त

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को मेजर लीग क्रिकेट 2023 से पहले वाशिंगटन फ्रीडम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। डेल स्टेन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के भी बॉलिंग कोच थे। मोइसेस हेनरिक्स को बनाया गया […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 1, 2023 15:56
Share :
Major League Cricket 2023 Dale Steyn

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को मेजर लीग क्रिकेट 2023 से पहले वाशिंगटन फ्रीडम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। डेल स्टेन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के भी बॉलिंग कोच थे।

मोइसेस हेनरिक्स को बनाया गया कप्तान

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को उद्घाटन संस्करण के लिए वाशिंगटन फ्रीडम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 36 साल के हेनरिक्स के पास व्यापक टी20 नेतृत्व कौशल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग (बीबीएल) के पिछले पांच सत्रों में सिडनी सिक्सर्स के साथ दो खिताब जीते हैं। इसके अलावा ग्रेग शेपर्ड को टीम का हेड कोच बनाया गया है।

---विज्ञापन---

डेल स्टेन को पाकर खुश हुए टीम के मालिक

डेल स्टेन जैसे प्रसिद्ध क्रिकेटर को अपने साथ जोड़कर टीम के मालिक संजय गोविल काफी खुश नजर आए। उन्होंने क्रिकबज से कहा कि “लेजेंड डेल स्टेन को हमारे साथ बोर्ड पर पाकर बहुत खुशी हुई। अमेरिका में इस तरह के फिगर का कुछ युवाओं के साथ समय बिताने का विचार वास्तव में रोमांचक है।”

संजय गोविल ने इसके अलावा मोइसिस हेनरिक्स को कप्तान और ग्रेग शिपर्ड को टीम का मुख्य कोच बनाए जाने पर भी खुशी व्यक्त की है। संजय गोविल ने कहा है कि ‘”हम अब तक इकट्ठी हुई टीम से बहुत खुश हैं। मोइसेस (हेनरिक्स) और ग्रेग (शिपर्ड) का सिडनी सिक्सर्स में एक साथ चैंपियनशिप जीतने का इतिहास रहा है।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 01, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें