---विज्ञापन---

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग में Tim Seifert ने कूट डाला, लगा दी गेंदबाजों की ‘लंका’, देखें VIDEO

LPL 2023: इन दिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस लीग में एक से बढ़कर एक परफॉर्म देखने को मिल रहे हैं। लीग के 5वें मुकाबले में 28 साल के टिम साइफर्ट ने कमाल कर दिया। उन्होंने विस्फोटक पारी खेलते हुए 74 रन ठोके और अपनी टीम को मुकाबले में एकतरफा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 06:47
Share :
LPL 2023 Tim Seifert Hits 74 Runs

LPL 2023: इन दिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। इस लीग में एक से बढ़कर एक परफॉर्म देखने को मिल रहे हैं। लीग के 5वें मुकाबले में 28 साल के टिम साइफर्ट ने कमाल कर दिया। उन्होंने विस्फोटक पारी खेलते हुए 74 रन ठोके और अपनी टीम को मुकाबले में एकतरफा जिता दिया। इस लीग में साइफर्ट गाले टाइटंस का हिस्सा हैं, उन्होंने मंगलवार को बी-लव कैंडी के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, जिस पर फैंस झूमते दिखे।

टिम साइफर्ट ने बनाए 74 रन

टिम साइफर्ट अपनी टीम गाले टाइटंस के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। उन्होंने क्रीज पर आते ही तबाही मचाई और गेंदबाजों की ‘लंका’ लगा दी। इस खिलाड़ी ने मैदान के चारों कोनों में चौके-छक्के लगाए और 39 गेंद पर 74 रन ठोक डाले। न्यूजीलैंड से आने वाले इस खिलाड़ी ने 5 चौके और 5 छक्के ठोके।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो लंका प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मुकाबला गाले टाइटंस और बी-लव कैंडी के बीच खेला गया, जिसमें गाले ने 83 रनों के शानदार जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए 20 ओवर में गाले ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। 181 रनों के टारगेट के जवाब में बी-लव कैंडी की टीम 17.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 97 रनों पर सिमट गई।

First published on: Aug 02, 2023 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें