नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक कारनामा हुआ है। हैम्पशायर के खिलाड़ी लियाम डॉसन ने इतिहास रच दिया है। ऑलराउंडर 1901 के बाद एक मैच में शतक और 10 विकेट लेने वाले पहले हैम्पशायर खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह चौथे हैम्पशायर खिलाड़ी भी बने। काउंटी क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 122 साल बाद हुआ।
पहले ठोके 141 रन, फिर चटकाए 12 विकेट
मिडलसेक्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डॉसन ने छठे नंबर पर उतरकर 141 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी करने उतरे डॉसन ने पहली ईनिंग में 6 विकेट चटकाए। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी मिडलसेक्स के खिलाफ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए डॉसन ने 6 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।
🙌 𝐇𝐀𝐌𝐏𝐒𝐇𝐈𝐑𝐄 𝐖𝐈𝐍 🙌
How fitting it is that Liam Dawson picks up the final wicket, his TWELFTH of the match, as we secure victory on Day Three by an innings and 61 runs 😍😍😍
---विज्ञापन---🔢 Match Centre ⤵️
— Hampshire Cricket (@hantscricket) June 27, 2023
जैक शैंट्री थे आखिरी खिलाड़ी
उन्होंने 130 रन देकर कुल 12 विकेट चटकाए। उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े के बाद वह 19वीं सदी के आर्थर रिडले, फ्रांसिस लेसी और 1901 में चार्ली लेवेलिन के एक विशेष हैम्पशायर क्लब में शामिल हो गए। वॉर्सेस्टरशायर के जैक शैंट्री 9 साल पहले चैंपियनशिप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले आखिरी खिलाड़ी थे।
मिडलसेक्स को एक पारी और 61 रनों से दी मात
मेजबान टीम हैम्पशायर ने शानदार प्रदर्शन के बाद तीन दिन के अंदर मिडलसेक्स को एक पारी और 61 रन से हरा दिया। हैम्पशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 419 रन बनाए। जवाब में मिडलसेक्स की टीम पहली ईनिंग में 150 रन पर ढेर हो गई। जबकि दूसरी ईनिंग में वह 208 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह हैम्पशायर ने इस मुकाबले में एक पारी और 61 रनों से शानदार जीत दर्ज की।