नई दिल्ली: इंग्लैंड के बेहतरीन ओपनर जेसन रॉय इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि उन्होंने मेजर प्रीमियर लीग में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के साथ खेलने के लिए अपने देश के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का फैसला कर लिया है। इन खबरों को जेसन रॉय ने एक बयान जारी करते हुए इंग्लैंड को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है।
इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलते रहेंगे जेसन रॉय
लीग क्रिकेट के लिए इंग्लैंड की टीम को अलविदा कहने की खबरों पर जेसन रॉय ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने बताया है कि वे इंग्लैंड को ही प्राथमिकता देंगे और उनका अपने देश के लिए लंबे समय तक खेलने का मन है। उन्होंने अपनी पोस्ट की शुरुआत में लिखा है कि ‘पिछले 24 घंटे से चल रही कुछ अटकलों के बाद मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं इंग्लैंड से कहीं नहीं जा रहा हूं और ना ही कभी जाऊंगा।’
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से हुई थी स्पष्ट बातचीत
जेसन रॉय ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि “एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होता है और इसे मैं जारी रखूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं इंग्लैंड के लिए कुछ और साल क्रिकेट खेलूंगा और यही मेरी प्राथमिकता है। मैंने मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने के बारे में ईसीबी के साथ स्पष्ट बातचीत कर ली है। ईसीबी मेरे इस टूर्नामेंट में खेलने से खुश था, जब तक कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के शेष वर्ष के लिए मुझे भुगतान नहीं करना पड़ा।’
मेरी प्राथमिकता इंग्लैंड क्रिकेट है- जेसन रॉय
जेसन रॉय ने अपनी बात आगे स्पष्ट करते हुए ये भी कहा कि ‘ मैं बिना किसी केंद्रीय अनुबंध के चलते अमेरिका में होने वाली इस लीग का हिस्सा बनना चाहता था, क्योंकि उस समय में इंग्लैंड के साथ किसी शेड्यूल का टकराव नहीं हो रहा था। स्पष्ट रुप से मेरी प्राथमिकता इंग्लैंड किकेट है। विशेष रूप से हम वर्ल्ड कप के करीब हैं। यह मेरे लिए ही नहीं बल्कि किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ा सम्मान है।’
केकेआर के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को आईपीएल के ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था। लेकिन बाद में केकेआर ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। जिसके बाद रॉय ने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। उन्होंने आईपीएल 2023 में 8 मुकाबलों में 150 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए।