---विज्ञापन---

IPL 2023: शाहिद अफरीदी ने खोल दिया Team India की ताकत का राज, IPL की तारीफ में दिया ये बड़ा बयान

IPL 2023: 31 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग ने भारत को एक से बढ़कर एक सितारे दिए हैं। यही वजह है कि दुनिया भर में IPL का क्रेज है। इस लीग से भारतीय क्रिकेट को मजबूती मिली […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 21, 2023 11:56
Share :
IPL 2023 Shahid Afridi praises IPL
IPL 2023 Shahid Afridi praises IPL

IPL 2023: 31 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग ने भारत को एक से बढ़कर एक सितारे दिए हैं। यही वजह है कि दुनिया भर में IPL का क्रेज है। इस लीग से भारतीय क्रिकेट को मजबूती मिली है। इस बार को अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी स्वीकार किया है।

शाहिद अफरीदी ने आईपीएल की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि आईपीएल की वजह से ही भारत को काफी ज्यादा टैलेंट मिला है और युवा खिलाड़ी भी दबाव में खेलना सीख गए हैं।

---विज्ञापन---

शाहिद अफरीदी ने IPL की तारीफ में कही ये बात

शाहिद अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि ‘आईपीएल की वजह से भारत के पास काफी ज्यादा टैलेंट आया है। ये टैलेंट ऐसा है जिसने अपने आपको साबित भी किया है। आईपीएल में हर एक मैच के अंदर फुल क्राउड होता है। पूरा जाम पैक स्टेडियम होता है। इस माहौल में जब कोई युवा खिलाड़ी खेलता है तो फिर उसे आइडिया हो जाता है कि दबाव में किस तरह से खेलना है।

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि ‘दवाब में खेलना सीखने के बाद जब वो खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने जाता है तब दबाव या असफलता का डर उसके मन में नहीं रहता है, लिहाजा वह खुलकर खेलता है, क्योंकि वो बड़े-बड़े नामों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुका होता है और इससे काफी ज्यादा फर्क पड़ता है।’

---विज्ञापन---

2008 में शुरू हुआ था आईपीएल

आपको बता दें कि आईपीएल की शुरूआत 2008 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके 15 सीजन हो चुके हैं। 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होगा। तब से लेकर अब तक इस लीग ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और इससे भारत को कई बेहतरीन प्लेयर भी मिले। इनमें जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे सुपरस्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 21, 2023 11:56 AM
संबंधित खबरें