IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत में बेहद कम समय बचा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके 15 साल के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बनाया है। आईपीएल में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी दबदबा रहता है।
आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग का हर साल एक नया सीजन आयोजित किया जाता है, जिसमें न केवल भारतीय बल्कि दुनिया के सभी देशों के शानदार गेंदबाज भाग लेते हैं। इसलिए आईपीएल का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। इस टूर्नामेंट की ही बदौलत भारत समेत कई टीमों को शानदार गेंदबाज मिले हैं जो कि टीम के लिए बेहदर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
Most Wickets in IPL: ये है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के आल राउंडर ड्वेन ब्रावो हैं। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे। उन्होंने 161 मैचों में 8.38 की इकॉनमी रेट से 183 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 22 रन देकर 4 विकेट है और ये साथ ही एक मैच में 4 विकेट 2 बार ले चुके है।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले खिलाडी लसिथ मलिंगा हैं। उन्होंने कुल 122 मैचों में 7.14 के इकॉनमी रेट से 170 विकेट लिए है और उनका बेस्ट 13 रन देकर 5 विकेट है। वे एक मैच में 5 विकेट एक बार और चार विकेट 6 बार ले चुके हैं।
इन धाकड़ गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमित मिश्रा का नाम है जिन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं। उन्होंने भी एक बार 5 विकेट हॉल लिया है। इसके अलावा चौथे नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम है जिन्होंने 166 विकेट लिए हैं। वहीं पांचवे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है जिन्होंने कुल 157 विकेट लिए हैं।
bowlers with most wickets in IPL List: यहां देखें लिस्ट
1 ड्वेन ब्रावो -183 विकेट
2.लसिथ मलिंगा- 170 विकेट
3अमित मिश्रा- 166 विकेट
4.यजुवेंद्र चहल -166 विकेट
5.रविचंद्रन अश्विन -157 विकेट
6.पीयूष चावला -157 विकेट
7.भुवनेश्वर कुमार-154 विकेट
8.सुनील नरेन- 152 विकेट
9.हरभजन सिंह-150 विकेट
10.जसप्रीत बुमराह-145 विकेट