---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2025 के बीच Yashasvi Jaiswal को लेकर आई बड़ी खबर, इस टीम को छोड़ने का किया फैसला

Yashasvi Jaiswal: रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने चौंकाते वाला फैसला किया है. जिस मुंबई की टीम के दम पर उन्होंने टीम इंडिया का सफर तय किया अब जायसवाल उसी मुंबई टीम छोड़ना चाहते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Author Bhoopendra Rai Updated: Apr 2, 2025 14:41
Yashasvi Jaiswal

IPL 2025 Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 के बीच युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कर बड़ी खबर है. उन्होंने अपनी स्टेट टीम बदलने का फैसला किया है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले जायसवाल अब गोवा से खेलना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को एक ईमेल लिखकर एनओसी मांगी है. एमसीए के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि ‘उन्होंने हमसे एनओसी मांगी है और गोवा जाने का कारण निजी बताया है.’

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मुंबई को छोड़कर गोवा जाने का फैसला किया है. वो रणजी का अगला सीजन गोवा के लिए खेलना चाहते हैं. इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं. पहले वो मुंबई के लिए खेले और फिर बाद में गोवा का रुख किया था.

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल मैच नहीं खेले थे जायसवाल

यशस्वी जायसवाल को बीते 17 फरवरी को विदर्भ के साथ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई की रणजी टीम में शामिल किया गया था, हालांकि, उन्होंने टखने में दर्द का हवाला देते हुए मैच से बाहर रहने का फैसला किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी अंडर-19 के दिनों से ही मुंबई के लिए खेलते रहे हैं. कुछ सीजन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाने के बाद वे सुर्खियों में आए थे.

क्या कप्तानी के लिए छोड़ रहे टीम?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुंबई को छोड़ने के बाद जायसवाल गोवा की कप्तानी कर सकते हैं. .हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूरी है कि जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल के जरिए एनओसी मांगी है.

फैंस रह गए हैरान

घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब फैंस इसलिए हैरान हैं, जिस मुंबई की टीम ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया अब जायसवाल उसे ही छोड़ना चाहते हैं. इसलिए फैंस हैरान हैं.

जायसवाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कैसा है?

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जायसवाल ने अब तक 36 मैच खेले, जिनकी 66 पारियों में उनके नाम 60.85 की औसत से 3712 रन दर्ज हैं. वो अब तक 13 शतक और 12 फिफ्टी जमा चुके हैं. लिस्ट ए के 33 मैचों में उनके नाम 1526 रन दर्ज हैं. उन्होंने 5 शतक और 7 फिफ्टी जमाई हैं.

मुंबई के लिए कब डेब्यू किया था?

साल 2019 में जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. आखिरी बार वो 23 जनवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए मैदान में उतरे थे.

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 02, 2025 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें