---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘पिच को लेकर कोई बहाना’, लगातार दूसरी हार पर छलका Trent Boult का दर्द, किसे ठहराया जिम्मेदार?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को लगातार हार मिल चुकी हैं. दूसरी हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बल्लेबाज और गेंदबाजों को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. जानिए उन्होंने क्या कहा...

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Mar 30, 2025 12:22
Trent Boult
Trent Boult

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का आगाज ठीक नहीं हुआ. टीम को पहले 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 29 तारीख को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एमआआई 6 रनों से पटखनी दी. इस हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि पिच को लेकर टीम कोई बहाना नहीं बनाएगी. टीम अच्छा कर सकती थी, उन्होंने हमसे 36 रन ज्यादा बनाए. उन्होंने ज्यादा पेस नहीं फेंकी और बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए उकसाया.

बोल्ट ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘गुजरात की टीम ने समझदारी से खेला और पिच का सही इस्तेमाल किया. हमें पता था कि यह काली मिट्टी वाली पिच है, लेकिन हम इसका सही फायदा नहीं उठा सके. हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हर तरह की विकेट पर खेले हैं, इसलिए पिच को दोष देना सही नहीं होगा.’ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में काली मिट्टी वाली पिच का यूज किया गया था.

---विज्ञापन---

फील्डिंग सही करना होगा

बोल्ट ने टीम की फील्डिंग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा ‘हमें फील्डिंग में और सुधार करना होगा. कुछ बाउंड्री रोक सकते थे और 20-30 रन बचा सकते थे, लेकिन यह सब आगे के मैचों के लिए सीख है.’ अब अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस को 31 मार्च के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने थोड़ी बहुत बैटिंग,लेकिन पूरी टीम 20 ओवरों में 160 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच गंवा दिया.

कैसा रहा मुंबई के बॉलर्स का प्रदर्शन

इस मैच में मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा मार मुजीब उर रहमान को पड़ी, जिन्होंने 2 ओवरों में 28 रन कर्च किए. फिर दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 39 रन खर्च किए. ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 34 रन दिए. मिचेल सैंटनर ने 3 ओवर में 25 रन दिए. हार्दिक पांड्या की बॉलिंग ठीक रही, उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 शिकार किए.

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 30, 2025 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें