IPL 2025: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का आगाज ठीक नहीं हुआ. टीम को पहले 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 29 तारीख को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एमआआई 6 रनों से पटखनी दी. इस हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि पिच को लेकर टीम कोई बहाना नहीं बनाएगी. टीम अच्छा कर सकती थी, उन्होंने हमसे 36 रन ज्यादा बनाए. उन्होंने ज्यादा पेस नहीं फेंकी और बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए उकसाया.
बोल्ट ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘गुजरात की टीम ने समझदारी से खेला और पिच का सही इस्तेमाल किया. हमें पता था कि यह काली मिट्टी वाली पिच है, लेकिन हम इसका सही फायदा नहीं उठा सके. हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हर तरह की विकेट पर खेले हैं, इसलिए पिच को दोष देना सही नहीं होगा.’ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में काली मिट्टी वाली पिच का यूज किया गया था.
trent boult reaction on this:pic.twitter.com/l41NRZ7l7r https://t.co/I71Maq2bbm
— 🐐 (@itshitmanera) March 30, 2025
---विज्ञापन---
फील्डिंग सही करना होगा
बोल्ट ने टीम की फील्डिंग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा ‘हमें फील्डिंग में और सुधार करना होगा. कुछ बाउंड्री रोक सकते थे और 20-30 रन बचा सकते थे, लेकिन यह सब आगे के मैचों के लिए सीख है.’ अब अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस को 31 मार्च के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.
Thrilling the home crowd with a performance to cherish 🤩
Gujarat Titans get their #TATAIPL 2025 campaign off the mark 💪
Scorecard ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #GTvMI | @gujarat_titans pic.twitter.com/iy60R0cOwZ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने थोड़ी बहुत बैटिंग,लेकिन पूरी टीम 20 ओवरों में 160 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच गंवा दिया.
कैसा रहा मुंबई के बॉलर्स का प्रदर्शन
इस मैच में मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा मार मुजीब उर रहमान को पड़ी, जिन्होंने 2 ओवरों में 28 रन कर्च किए. फिर दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 39 रन खर्च किए. ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 34 रन दिए. मिचेल सैंटनर ने 3 ओवर में 25 रन दिए. हार्दिक पांड्या की बॉलिंग ठीक रही, उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 शिकार किए.