IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 में कई बदलाव दिखे हैं. मेगा ऑक्शन के जरिए कुछ खिलाड़ी इधर-उधर हुए थे. जिन खिलाड़ियों को टीमों द्वारा रिलीज किया था अब वो नई टीम के लिए चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में एक नाम जोस बटलर का भी है, जो पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार वो शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए धमाल मचा रहे हैं. इस खिलाड़ी को छोड़कर राजस्थान कहीं ना कहीं पछता रही है, आइए जानते हैं पूरी कहानी.
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की हालत खराब है. पहले 3 मैचों में यह टीम 2 हार चुकी है, जबकि सिर्फ एक जीत मिली है. टीम को जोस बटलर की कमी साफ खल रही है, क्योंकि संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का फॉर्म ठीक नहीं है. पहले तीन मैचों में रियान पराग ने कप्तानी की, क्योंकि संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं थे, वो सिर्फ बैटिंग के लिए आए. अब आरआर को सीजन का चौथा मुकाबला 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है.
RR ने किन खिलाड़ियों को किया था रिटेन?
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए थे. टीम ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. इसके अलावा रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ में अपने साथ बरकरार रखा था. शिमरन हेटमायर को 11 करोड़ जबकि संदीप शर्मा को 4 करोड़ दिए थे, लेकिन टीम के स्टार ओपनर जोस बटलर को जाने दिया था, यही फैसला टीम पर अब भारी पड़ रहा है.
Even if I were in a coma, I would somehow signal to retain Jos Buttler over Riyan Parag. But Rajasthan Royals management was fully awake, and they still chose Riyan over Buttler. pic.twitter.com/kKbYDMMgNM
---विज्ञापन---— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) April 2, 2025
बटलर को रिटेन कर करती थी आरआर
कुछ फैंस का मानना है कि शिमरन हेटमायर की जगह जॉस बटलर को तरजीह दी जा सकती थी. सिर्फ बटलर ने इस टीम ने ट्रेंट बोल्ट को भी रिलीज कर दिया, जबकि उन्हें रिटेन करने का मौका था. जब बटलर मेगा ऑक्शन में गए तो गुजरात ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. बोल्ट और बटलर के जाने से राजस्थान की ताकत कम हुई है.
JOS BUTTLER IN IPL 2025:
– 54(33) vs PBKS.
– 39(24) vs MI
– 73*(39) vs RCB.MAN ON A MISSION FOR GUJARAT 👌 pic.twitter.com/S1Wkf59O7r
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2025
IPL 2025 में कैसा है जोस बटलर का प्रदर्शन?
जोस बटलर ने आईपीएल 2025 में अपनी नई टीम गुजरात टाइटंस के लिए 3 मैचों में 2 फिफ्टी के दम पर 83 की औसत से 166 रन बनाए हैं. इस सीजन वो ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं. बटलर की दमदार बैटिंग के दम पर ही गुजरात टाइटंस ने अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं.
ये भी पढ़ें: “उनमें एक अलग आग नजर आ रही है”, सहवाग इस गेंदबाज हुए फैन, तारीफ में कही ये बात