---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2025: CSK हारी, लेकिन जडेजा-अश्विन ने लगाई ‘अनोखी फिफ्टी’, चेपॉक में रचा इतिहास

IPL 2025:  आईपीएल के 8वें मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया. इस मैच में चेन्नई के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने खास उपलब्धि हासिल की है. आइए जानते हैं.

Author Bhoopendra Rai Updated: Mar 29, 2025 13:29
ravichandran Ashwin and R Jadeja
ravichandran Ashwin and R Jadeja

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दूसरे मैच में 50 रनों से बड़ी हार मिली. आरसीबी ने पूरे 17 साल बाद चेन्नई को उसी के घर यानी चेपॉक में करारी शिकस्त दी. भले ही चेन्नई यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने मिलकर एक अनोखी फिफ्टी जमाई है. दोनों का चेपॉक में कमाल दिखाया. यह दोनों ही स्टार्स ने इस मैदान पर अपने 50-50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

आर अश्विन ने चेपॉक पर अपना 50वां टी20 मैच खेला, जबकि जडेजा का यह CSK के लिए चेन्नई में 50वां मुकाबला था. CSK फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस खास उपलब्धि को “चेपॉक पर अर्धशतक” बताया है.

---विज्ञापन---

रवींद्र जडेजा CSK के मैच विनर हैं

बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चेन्नई टीम के मैच विनर हैं. वो साल 2012 से CSK का हिस्सा हैं और टीम के लिए कई मैच जिताए हैं. जब CSK पर दो साल का बैन लगा था तब वो गुजरात लायंस के लिए खेले थे. फिर उन्होंने इस टीम में वापसी की थी. जडेजा ने CSK के लिए 174 आईपीएल मैचों में 133 विकेट हासिल किए हैं. उनकी सटीक गेंदबाजी बल्लेबाजों को परेशान करती है, जिससे उन्हें नियमित रूप से विकेट मिलते हैं.

रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद चेन्नई में वापसी हुई है

दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 2009 से 2015 तक CSK का प्रतिनिधित्व किया था. फिर वो पुणे सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में वापस खरीदा है.यह दिग्गज CSK के लिए अब तक 99 मैचों में 92 विकेट ले चुका है.

चेन्नई का अगला मैच कब?

अगर मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना सकी. अब चेन्नई को अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है, जो 30 मार्च यानी रविवार को होना है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या अश्विन से पहले धोनी के बैटिंग करने पर जीतती CSK, शेन वॉटसन ने दिया जवाब

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 29, 2025 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें