---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2025 के बीच BCCI ने निकाली कोच की भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख

BCCI invites applications for Spin Bowling Coach: इस पद के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है और उसकी जिम्मेदारियां क्या होंगी, इस बारे में भी बीसीसीआई ने डिटेल में जानकारी दी है.

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Mar 28, 2025 17:54
IPL 2025 BCCI invites applications for Spin Bowling Coach
IPL 2025 BCCI invites applications for Spin Bowling Coach

BCCI invites applications for Spin Bowling Coach: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच है. अब तक 7 मैच हो चुके हैं. आज 8वां मुकाबला CSK vs RCB के बीच होना है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पिन बॉलिंग कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया है कि इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए जिसका भी चयन होगा वो भारत की सीनियर और जूनियर टीमों (पुरुष और महिला) के साथ काम करेगा. साथ ही अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और राज्य संघ के खिलाड़ियों के स्पिन बॉलिंग टैलेंट को निखारेगा.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा ‘स्पिन बॉलिंग कोच बीसीसीआई सीओई के हेड क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि विशेष कोचिंग कार्यक्रम तैयार किए जा सकें और प्रदर्शन की निगरानी में सहायता की जा सके.’

---विज्ञापन---

स्पिन बॉलिंग कोच की जिम्मेदारियां क्या रहेंगी?

  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड के साथ मिलकर कोचिंग प्रोग्राम और परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग की योजना बनाना.
  • चयनकर्ताओं, कोच, परफॉर्मेंस एनालिस्ट और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग एक्सपर्ट के साथ मिलकर हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करना.
  • क्रिकेट टीमों के लिए ट्रेनिंग सेशन की योजना बनाना और उसे लागू करना.
  • खिलाड़ियों की तकनीकी कोचिंग और उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान देना.
  • स्पिन बॉलर्स की तलाश और उनकी प्रतिभा को विकसित करने का काम करना.

कौन कर सकता है अप्लाई?

  1. इस पद के लिए वही अप्लाई कर सकता है जिसके पास फर्स्ट क्लास में कम से कम 75 मैचों का अनुभव हो.
  2. कोचिंग अनुभव- पिछले 7 सालों में कम से कम 3 साल तक कोचिंग दी हो, वो भी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर, इंटरनेशनल क्रिकेट, इंडिया ए, अंडर-19, महिला क्रिकेट या फिर आईपीएल टीम के लिए.
  3. बीसीसीआई COE लेवल 3 परफॉरमेंस कोच के लिए 3 वर्षों का कोचिंग ट्रैक रिकॉर्ड जरूरी है.
  4. बीसीसीआई COE लेवल 2 कोच पद के कैंडिडेट के पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया महिला/आईपीएल टीम के लिए कम से कम 3 सालों (पिछले 7 सालों में) का क्रिकेट कोचिंग का अनुभव हो.

ये भी पढ़ें: GT vs MI Dream Team: ये ग्यारह खिलाड़ी खोलेंगे आपकी किस्मत का ताला! आंख मूंदकर इस बल्लेबाज को बना दीजिए कप्तान

 ये भी पढ़ें: VIDEO: BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आए 5 बड़े अपडेट, नए खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी!

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 28, 2025 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें