IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा अनाउंस कर दिया है। 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल के लिए ऑक्शन होने वाला है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी चाल चल दी है। गौतम गंभीर की टीम कोलकाता ने नीतीश राणा से कप्तानी छिन ली है और ये जिम्मेदारी किसी और को सौंप दिया है। इससे कोलकाता और अधिक मजबूत हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कौन बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान।
Quick Update 👇#IPL2024 @VenkyMysore @ShreyasIyer15 @NitishRana_27 pic.twitter.com/JRBJ5aEHRO
---विज्ञापन---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 14, 2023
भारत के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया है। पिछले साल चोटिल होने के कारण यह जिम्मेदारी नीतीश राणा को सौंपी गई थी, लेकिन अब अय्यर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अय्यर ने विश्व कप में भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है और साउथ अफ्रीका दौरे में भी भारतीय टीम के हिस्सा हैं। ऐसे में कोलकाता ने एक बार फिर से यह जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी है। इसके अलावा नीतीश राणा को उपकप्तान बनाया गया है। अय्यर और राणा का नाम अनाउंस करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने कहा कि आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण वह टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने इंजरी से वापसी करने के लिए बहुत मेहनत की है।
राणा ने की थी अच्छी कप्तानी
टीम मैनेजमेंट ने आगे कहा कि अय्यर के चोटिल होने के बाद नीतीश राणा ने भी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई थी। सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी अय्यर ने टीम के लिए अच्छा किया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि राणा के उपकप्तान रहने से अय्यर को कप्तानी में काफी मदद मिलेगी। वहीं, श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने के बाद कहा कि आईपीएल का आखिरी सीजन हमारे लिए काफी चैलेंजिंग रहा था। मैं इंजरी के कारण टीम से बाहर था, ऐसे में नीतीश राणा ने टीम को बेहतर तरीसे से संभाला था। टीम ने नीतीश राणा को उपकप्तान के लिए चुना है, यह सही फैसला है, राणा यह डिजर्व करते हैं।