IPL 2023, RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से ही टीम की बल्लेबाजी और इसके क्रम पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी लाइन अप पर नाराजगी जाहिर की है।
वसीम जाफर ने महिपाल लोमरोर की पोजिशन को लेकर उठाए सवाल
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि महिपाल लोमरोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के मौजूदा सीजन में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।जाफर ने बताया कि लोमरोर घरेलू क्रिकेट में भी शीर्ष तीन में बल्लेबाजी नहीं करते हैं, और मध्य क्रम में बेहतर अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि बैंगलोर स्थित पक्ष को नंबर 3 स्थान के लिए सुयश प्रभुदेसाई जैसे किसी व्यक्ति की कोशिश करनी चाहिए।
वसीम जाफर ने कहा कि “महिपाल लोमरोर अपनी राज्य की टीम के लिए भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं करते हैं। यह उनके स्तर से बहुत ऊपर है। वे निश्चित रूप से रजत पटियार को याद कर रहे हैं और यह फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर बहुत दबाव डालता है।”
सुयश प्रभुदेसाई को मिलना चाहिए मौका
वसीम जाफर के मुताबिक “सुयश प्रभुदेसाई शीर्ष क्रम में गोवा के लिए बल्लेबाजी करते हैं। वह शायद उन लोगों में से एक है जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकता है,अनुज रावत भी स्ट्राइक कर सकते हैं। लेकिन उनके पास केवल भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक काम नहीं किया है। लेकिन मुझे लगता है कि सुयश प्रभुदेसाई छह या सात के बजाय तीन पर बल्लेबाजी करना बेहतर है।”
मैच का लेखा-जोखा
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 16 के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ (3) का विकेट खो दिया। इसके बाद कॉनवे, दूबे और अजिंक्य रहाणे (37) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। कॉन्वे ने 83 रनों की पारी खेली।जवाब में आरसीबी ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। इसके बाद डु प्लेसिस (62) और मैक्सवेल (76) ने तेज अर्धशतक लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।