CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। ये सीएसके का उनके होम ग्राउंड पर लीग स्टेज में आखिरी मैच था। इसमें भले ही टीम को हार मिली लेकिन मैच के बाद एमएस धोनी ने मैदान में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
धोनी ने दर्शकों को बांटे गिफ्ट, गावस्कर ने लिया ऑटोग्राफ
मैच खत्म होने के बाद धोनी ब्रिगेड ने पूरे मैदान के चक्कर लगाए और फैंस को मैच देखने आने के लिए धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने चेन्नई के फैंस में कुछ गिफ्ट भी बांटे। इसे देखकर कई दर्शकों के चेहरे पर खुशी की लहर थी वहीं बाकि लोग इमोशनल भी हो रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स का यह प्रोग्राम चल रहा था, तभी बीच में भारतीय लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर माही का ऑटोग्राफ लेने पहुंच गए। उन्होंने अपनी शर्ट की जेब के पास धोनी से सिग्नेचर करवाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये पल बेहद ही खास था।
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: आरसीबी की जीत और सीएसके की हार से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, देखें टॉप-4 टीमें
𝙔𝙚𝙡𝙡𝙤𝙫𝙚! 💛
A special lap of honour filled with memorable moments ft. @msdhoni & Co. and the ever-so-energetic Chepauk crowd 🤗#TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/yHntEpuHNg
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
एमएस धोनी का हो सकता है आखिरी सीजन
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। धोनी ने अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम में अपने फैंस के आगे आखिरी आईपीएल मैच खेलने का वादा किया था। ये लीग स्टेज में सीएसके का इस मैदान पर आखिरी मैच था। अगर टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है तो ये धोनी का चेपॉक में आखिरी मैच हो सकता है।
और पढ़िए – Video: ‘ये है इंडिया का फिनिशर फ्यूचर’ धोनी से मिले रिंकू सिंह, एमएस ने जर्सी पर दिया ऑटोग्राफ
चेपॉक में ऐसे मिली सीएसके को हार
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद CSK के विकेटों का पतझड़ लग गया और 72 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।मुश्किल घड़ी में शिवम दूबे ने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में केकेआर ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में रिंकू और नितीश ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।