IPL 2023: आईपीएल के 60वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के सामने घुटने टेक दिए हैं। 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरआर मह 59 रनों पर सिमट गई। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पिनर्स का जलवा दिखा। पूरे मैच में 7 विकेट स्पिनर्स ने निकाले, जबकि 6 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले।
आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 54, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 और आखिर में अनुज रावत ने 11 बॉल पर 29 रन बनाए थे। वहीं बाद में गेंदबाजों ने कमाल किया। वेन पार्नेल ने 3, मोहम्मद सिराज ने 1, माइकल ब्रेसवेल ने 2, कर्ण शर्मा ने 2 और 1 विकेट ग्ले मैक्सवेल ने 1 विकेट है। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर आ गई है। यहां से प्लेऑफ के लिए इस टीम ने अपना दावा मजबूत कर लिया है।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
IPL 2023 में आरसीबी का प्रदर्शन
बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 अंक हैं। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है। टीम को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
राजस्थान ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 6 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल पांचवे स्थान पर है। टीम ने पिछले मैच में केकेआर को बुरी तरह से हराया था।
RCB vs RR Head to Head: कौन किसपर भारी?
हेड टु हेड की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 14 मैच बेंगलुरु और 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं, वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे।